IAS Divya Mittal Journey: "लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।" आईएएस दिव्या मित्तल की का सफरनामा जान आपको ऐसा लगेगा जैसे यह प्रसिद्ध पंक्तियां उन्ही के लिए लिखी गई हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार उनसे बहुत इंस्पिरेशन लेते हैं। इसी को देखते हुए हम आज आपको उनकी जर्नी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो चलिए पढते हैं आईएएस दिव्या मित्तल का सफरनामा।
आईएएस दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मौजूद समय में वह मिर्जापुर की जिलाधिकारी हैं। बता दें कि वो पहले डिएम के पद पर भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने पहली बार जब यूपीएससी की परीक्षा दी थी तो उन्हें आईपीएस का पद मिला था। इसके बाद भी उन्होंने मेहनत जारी रखी और दोबारा परीक्षा दी। दोबारा यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद दिव्या मित्तल ने अच्छी रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बन गईं।
इसे भी पढ़ेंःIAS अंकिता चौधरी के पिता करते हैं चीनी की मिल में काम, जानें कैसे बनीं अफसर
आईएएस दिव्या मित्तल पढ़ने में शुरुआत से ही बहुत माहिर थीं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए भी किया है। लेकिन उन्होंने मेहनत जारी रखी और आईएएस बनने का फैसला लिया।
आईएएस दिव्या मित्तल बताती हैं कि उन्हें पढ़ाई के बाद लदंन में बढ़िया नौकरी मिल गई थी। विदेश में पैसा भी था। लेकिन उन्होंने लंदन में नौकरी के दौरान ही भारत दोबारा आने का फैसला लिया। (IAS सलोनी वर्मा ने बिना कोचिंग ऐसे किया यूपीएससी क्रैक)
इसे भी पढ़ेंःआईएएस श्वेता अग्रवाल के पिता की है ग्रॉसरी की दुकान, जानें कैसे क्लियर किया UPSC
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।