"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।" आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में जान आप भी कहेंगे की यह पंक्तियां उन्ही के लिए लिखी गई हैं। हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर श्वेता अग्रवाल की। उनके पिता एक दुकानदार हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कुछ बड़ा करने के बारे में सोचा और हासिल भी किया। आइए जानते हैं उनके बारे में।
पूरे भारत में 19 रैंक लाई थीं श्वेता
आईएएस श्वेता अग्रवाल ने खूब मेहनत के बाद 2015 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था। इस परीक्षा के परिणाम में श्वेता ने टॉप 20 में जगह बनाई थी। उन्होंने 19 रैंक हासिल की थी।
इसे भी पढ़ेंः22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन
छोटी उम्र से कुछ बड़ा करना चाहती थीं श्वेता अग्रवाल
आईएएस श्वेता अग्रवाल एक मारवाड़ी परिवार से हैं और उनके पिता की ग्रोसरी की दुकान है। उन्हे परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए बचपन से ही इस बात का एहसास हो गया था कि गरीबी से उन्हें और उनके परिवार को शिक्षा ही बचा सकती है। इसके बाद उन्होंने जमकर मेहनत की और आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
बड़ी कंपनियों को कहा ना
आईएएस श्वेता अग्रवाल को ग्रेजुएशन करने के बाद ही कई बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल रही थी। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और नौकरी को छोड़ दिया। इसके बाद श्वेता ने कोचिंग ज्वाइन की और यूपीएससी क्रैक करने का ऐम रखा। (Tina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स)
3 बार क्लियर की परीक्षा
यूपीएससी की परीक्षा को श्वेता अग्रवाल ने ना सिर्फ 1 बार बल्कि 3 बार क्लियर किया। सबसे पहले उन्होंने 497वीं रैंक और दूसरी बार 141 वी रैंक हासिल की। बावजूद इसके वो रुकी नहीं और उन्होंने 2015 में 19वीं रैंक हासिल की।
इसे भी पढ़ेंःआंखों की रोशनी खोने के बाद ऐसे बनीं भारत की पहली नेत्रहीन आईएएस अफसर प्रांजल पाटिल
तो ये थी आईएएस श्वेता अग्रवाल से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और आईएएस अफसर के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों