22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन

आईएएस अफसर अनन्या सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से पहले प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था तो चलिए जानते हैं उन्हें किस तरह से सक्सेस मिली थी।

 
ias officer ananya singh success story

यूपीएससी परीक्षा को कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के लिए कई छात्र- छात्राएं मेहनत करते हैं और उनमें से कुछ को ही सफलता मिलती है लेकिन आईएएस अफसर अनन्या सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर लिया था।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से उन्होंने यूपीएससी एग्जाम के लिए तैयारी की और उनका आईएएस बनने का सफर कैसा रहा।

बचपन से ही बनना चाहती थी आईएएस

ias ananya singh

आईएएस अनन्या सिंह ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से कंप्लीट की थी। उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल थे और 12वीं में 98.25 प्रतिशत अंक। यही नहीं अनन्या 10वीं और 12वीं में सीआईएससीई बोर्ड से डिस्ट्रिक्ट टॉपर भी रही थी।

इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की थी। इस कॉलेज से उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की थी।

आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनन्या बचपन से ही आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी। इस कारण से उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के अंतिम साल से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

ऐसे की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी

ग्रेजुएशन के अंतिम साल से ही वह यूपीएससी परीक्षा करने के लिए वह दिन में 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके बाद जब उनके कॉन्सेप्ट क्लियर हुए तो उन्होंने 6 घंटे का स्टडी शेड्यूल तय किया था। आपको बता दें कि उन्होंने शुरुआत में यूपीएससी प्री और मेन्स परीक्षा की तैयारी एक साथ की थी।

उन्होंने एक साल तक कड़ी मेहनत की थी और फिर साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा दी थी। इसमें उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की थी। जब उन्होंने यह एग्जाम क्लियर किया तो वह सिर्फ 22 साल की थी।

उनकी यह परीक्षा पास करने पर उनके परिवार वाले बहुत अधिक खुश हुए क्योंकि वह इतनी कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा को पास कर चुकी थी। आपको बता दें कि आईएएस अनन्या सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं।

इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

जानें क्या थी एग्जाम क्लियर करने की स्ट्रैटेजी

आपको बता दें कि उन्होंने इंटरव्यू में अपनी स्ट्रैटेजी भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने सिलेबस के अनुसार किताबें कलेक्ट की थी और फिर हैंड नोट्स भी बनाए थे।

उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें इन नोट्स से कई फायदे हुए क्योंकि ये शॉर्ट और क्रिस्प थे। जिसकी वजह से तैयारी और रिवीजन में उन्हें बहुत मदद मिली थी।(जानें IAS अधिकारियों को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं)

आईएएस अनन्या सिंह की इंस्पिरेशनस स्टोरी से यह तो साफ होता है कि मेहनत और स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP