यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आईएएस बनते हैं। आईएएस बनना असल में जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है पर किसी ने सही ही कहा है ना कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे स्वाति मीणा सिर्फ 22 साल की उम्र में अपने बैच की सबसे यंगेस्ट आईएएस अफसर बनीं।
स्वाति मीणा राजस्थान के अजमेर में पैदा हुई थी। स्वाती ने अपनी पढ़ाई भी अजमेर से की थी। उनकी मां चाहती थी कि स्वाति डॉक्टर बनें लेकिन जब स्वाति कक्षा आठ में थी तब उनकी एक कजन अधिकारी बनी थी।
उनके अधिकारी बनने के बाद स्वाति के पिता बहुत खुश हुए थे। अपने पिता की खुशी को देशकर स्वाति ने तब ठान ली थी कि वह भी अधिकारी ही बनेंगी।
आपको बता दें कि स्वाति के पिता को जब यह पता चला की स्वाति ने अपना मन आईएएस बनने का बना लिया है तो उनके पिता ने स्वाति का पूरा सपोर्ट किया और स्वाति की लगातार तैयारी करवाई था।(स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें) यही नहीं स्वाति के पिता अपनी बेटी का इंटरव्यू भी लिया करते थे ताकि उसकी तैयारी और अच्छे से हो सके। बता दें कि स्वाति की मां पेट्रोल पंप पर काम करती थी।
कड़ी मेहनत के बाद स्वाति ने 2007 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 260 वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनी। वह उस बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस थी। इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला था।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
आपको बता दें कि स्वाति मीणा को मध्य प्रदेश के मंडला में पोस्टिंग मिली थी। उन्होंने निडर होकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की थी।(जानिए कौन हैं आईएएस दीपक रावत जिनके यूट्यूब पर हैं 4 मिलियन सब्सक्राइबर) इसके बाद से खनन माफिया उनकी इस कार्रवाई से डरने भी लगे थे और बाद में जब खंडवा में स्वाति की पोस्टिंग हुई तो वहां भी उन्होंने सारी चुनौतियों को पार किया और सभी उपद्रवी तत्वों पर करवाई की थी।
इन कार्रवाई के बाद से ही सबके सामने स्वाति मीणा की छवि एक ऐसे अफसर की तरह बनी जो चुनौतियों को पार करके कार्य को पूर्ण करती हैं और प्रशासन के साथ मिलकर देश में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई करने से नहीं डरती है।
इसे भी पढ़ें- मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला
तो कुछ ऐसी थी स्वाति मीणा की इंस्पिरेशनल स्टोरी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit-twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।