आईएएस सौम्या शर्मा बिना कोचिंग लिए कैसे बनीं अफसर? जानें

IAS Saumya Sharma: कुछ आईएएस अफसर की कहानी बहुत इंस्पायरिंग होती है। आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी ही आईएएस अफसर के बारे में जिन्होंने बहुत कम समय में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया है। 

know about ias saumya sharma story

IAS Saumya Sharma Biography: आपने सोशल मीडिया पर बहुत से आईएएस अफसर की कहानी सुनी और पढ़ी होगी। कोई गरीबी को पीछे छोड़ अफसर बनता है तो कोई विदेश की नौकरनी छोड़ सामाजिक कार्य के लिए आगे कदम बढ़ाता है। आज हम आपको एक ऐसे आईएएस के बारे में बताएंगे जिन्होंने 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खो दी थी। जी हां, आईएएस सौमन्या शर्मा की कहानी सच में बहुत इंस्पायरिंग है। आइए जानते हैं उनका सफरनामा विस्तार से।

कहां से की है पढ़ाई

आईएएस सौम्या शर्मा ने दिल्ली से हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली से ही की है। शुरुआत से ही सौम्या को पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता था। स्कूलिंग करने के बाद सौम्या ने नेशनल लॉ स्कूल में एडमिशन लेने का फैसला लिया। हालांकि लॉ की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने यूपीएससी पास कर सामाजिक सेवा करने का फैसला लिया।

टॉप 10 में बनाई जगह

आईएएस सौम्या शर्मा ने साल 2017 में यूपीएससी परक्षा दी और पूरे भारत में 9 रैंक हासिल की जो बहुत बड़ी बात है। आईएएस सौम्या शर्मा ने हमेशा से यह महसूस किया कि यूपीएससी की तैयारी को लिए कोचिंग की जररूत नहीं है। उन्होंने सेल्फ स्टडी के बल पर ही 9 रैंकल हासिल की थी।

आईपीएस हैं सौम्या के हसबैंड

आईएएस सौम्या शर्मा ने 2018 बैच के आईपीएस अर्चित चांडक से की शादी की है जो महाराष्ट्र कैडर में भूमिका निभा रहे हैं। अर्चित चांडक ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक की है। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है।

कैसे क्लियर किया यूपीएससी

रिपोर्ट के मुताबिक आईएएस सौम्या शर्मा ने हमेशा से सेल्फ स्टडी को जरूरी समझा। आईएएस सौम्या शर्मा की कहानी बताती है कि सही गाइडेंस, लगातार प्रैक्टिस और मेहनत के बल पर आप भी यूपीएससी क्लियर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःTina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram/Saumya Sharma

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP