herzindagi
how to handle breakup with colleague m

ऑफिस कलीग से हो गया है ब्रेकअप, खुद को संभाले इस तरह

अगर आपका ऑफिस कलीग से ब्रेकअप हो गया है तो आप खुद को इस तरह आसानी से संभालकर अपनी प्रोफेशनल इमेज को बरकरार रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-12-16, 16:16 IST

ऑफिस में हम सभी अपने पूरे दिन का एक लंबा समय बिताते हैं। ऐसे में ऑफिस कलीग्स से दोस्ती होना स्वाभाविक है। कई बार यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर आप अपने ऑफिस कलीग के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के बारे में सोचने लगती हैं। लेकिन हर बार ऐसा हो, यह संभव नहीं है। कई बार मतभेदों के चलते आपका ब्रेकअप भी हो जाता है। यह यकीनन काफी बुरा समय होता है, एक तो ब्रेकअप का दर्द और दूसरा उस व्यक्ति को अपने सामने हर वक्त देखते हुए खुद को संभालना शायद सबसे बुरा अनुभव हो। किसी भी लड़की के लिए अपने एक्स पार्टनर के साथ एक ही ऑफिस में बतौर कलीग काम करना काफी कठिन अनुभव होगा। 

इसे जरूर पढ़ें- ब्रेकअप के बाद नॉर्मल लाइफ की तरफ लौटना चाहती हैं तो ना करें ये 5 गलतियां

अधिकतर मामलों में तो इसका असर लड़की की वर्कक्वालिटी और प्राडक्टिविटी पर भी पड़ता है। अगर आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ हो और आपका एक्स पार्टनर आपकी आंखों के सामने रहे तो यकीनन आप खुद को काफी असहज महसूस करेंगी। तो चलिए आज हम आपको ऑफिस कलीग से ब्रेकअप के बाद खुद को संभालने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आपके लिए स्वयं को संभालना व अपनी प्रोफेशनल इमेज को बरकरार रखना आसान होगा-

शुरूआत से ही तय करें नियम

how to handle office romantic breakup

हो सकता है कि ऑफिस कलीग से आपका प्यार शादी के बंधन में बंध जाए या फिर आप दोनों का ब्रेकअप हो जाए। दोनों ही स्थितियांे में आपका रोमांस ऑफिस में जाहिर नहीं होना चाहिए। इसलिए आप शुरूआत से ही अपने रिश्ते के कुछ नियम तय करें। मसलन, आप दोनों पहले से ही यह तय कर लें कि आप दोनों ऑफिस में बतौर प्रोफेशनल ही बिहेव करेंगे और आपकी पर्सनल लाइफ आपके काम के बीच नहीं आएगा।

 

शुरूआत से ही अगर आप यह नियम तय कर लेंगी तो इससे आपके रिश्ते के उतार-चढ़ाव का असर आपके रिश्ते पर नहीं पड़ेगा।

बनें प्रोफेशनल

how to handle office romantic breakup ()

भले ही आपका ब्रेकअप कितनी भी बुरी तरह हुआ हो, लेकिन फिर आप प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखें। यह ना सिर्फ आपको ऑफिस में एक्स पार्टनर के साथ बतौर कलीग ट्रीट करने में मदद करेगा, बल्कि इसके कारण आप अपने काम पर भी अधिक फोकस कर पाएंगी। हो सकता है कि शुरूआत में आपको मन ही मन परेशानी हो, लेकिन आप कोशिश करें कि उसे आप अपने चेहरे, हाव-भाव या बातों से ऑफिस में किसी के भी सामने जाहिर ना होने दें।

 

गॉसिप नहीं

how to handle office romantic breakup ()

एक बात याद रखें कि आपकी ऑफिस इमेज बनने या बिगड़ने में सिर्फ पांच मिनट ही लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब आपका ब्रेकअप हो जाता है तो आप अपने एक्स पार्टनर व कलीग के बारे में ऑफिस में दूसरों से बात करती हैं। ऐसा करके आपको भले ही कुछ देर के लिए अच्छा लगता हो, लेकिन इससे सिर्फ आपके एक्स पार्टनर की ही ऑफिस इमेज खराब नहीं होती, बल्कि इसका असर आपकी ऑफिस इमेज पर भी पड़ता है। इसलिए ऑफिस में किसी भी तरह की गॉसिप का हिस्सा बनने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें- अगर रिश्ते में दिखें यह संकेत तो समझ लीजिए कि ब्रेकअप करना ही है बेस्ट ऑप्शन

काम पर ध्यान

how to handle office romantic breakup ()

जब आपका ध्यान अपने काम पर अधिक होता है, तो आपको रिश्ते या आपके एक्स की बातें कम प्रभावित करती हैं। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आप ऑफिस में बेहतर तरीके से काम कर पाएं तो यह कोशिश करें कि आप सिर्फ और सिर्फ काम पर ही ध्यान दें। अगर आप पिछली बातों के बारे में सोचती रहेंगी या आपके मन की कड़वाहट ऑफिस में जाहिर होगी तो इससे आपके काम पर भी असर पड़ेगा और आपकी प्रोफेशनल इमेज भी खराब होगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।