धोखेबाज बॉयफ्रेंड से रिवेंज लेने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा कि सब देखते ही रह गए

वो जमाना  गया जब बॉयफ्रेंड के धोखा देने पर लड़कियां सूइसाइड कर लेती थी। अब लड़कियां भी लड़कों को सबक सीखना सीख गई हैं।  आइए जानते हैं लड़किया  कैसे लेती हैं रिवेंज।

how to take revenge on your boyfriend internet

सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की bollywood song पर डांस करती नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी इलाके का है। इस वीडियो के बार में यह बात भी वायरल हो रही है कि प्यार में धोखा खाने के बाद लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए यह रास्ता चुना और उसी के घर के आगे डांस करने लगी। सुनने और देखने में यह बात बहुत ही अजीब लग रही है क्योंकि आज तक प्यार में धोखा खाई लड़कियों को रोते बिलखते ही देखा गया है। मगर रिवेंज लेने का यह मामला एक दम नया है। वैसे इसमें बुराई भी क्या है ? जिस रिलेशनशिप के लिए आपने सालों का समय दिया हो और एक ही झटके में कोई उसे तोड़ कर चला जाए तो ऐसे आदमी को सबक सिखाना जायज है। हो सकता है आपके साथ या आपकी किसी नियर न डियर के साथ ऐसा ही हादसा हुआ हो और वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे वक्त से गुजर रही हो। मुश्किल की बात तो यह है कि लड़कियां कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो जाती हैं। उन्हें लगता है कि बस यही उनकी लाइफ का आख़री लड़का था। यही नहीं अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खुश देख कर उन्हें और भी कष्ट होता है। मगर धोखा खाने की तकलीफ को दूर किया जा सकता है। जैसे वायरल वीडियो वाली लड़की ने किया। जी हां , आप भी धोखा देने वाले लड़के को सबक सीखा सकती हैं मगर ध्यान रखें कि धोखा देने के चक्कर में आप से कोई क्राइम न हो जाए। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हें अपना कर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड से रिवेंज ले सकती हैं।

how to take revenge on your boyfriend boyfriend

इंटरनेट का लें सहारा

अपने एक्स से रिवेंज लेने का internet से अच्छा और कोई रास्ता नहीं हो सकता। आप अपने सोशल एकाउंट की मदद से अपने और एक्स के मीचुअल friends को अपने ब्रेकअप की न्यूज दें और उन्हें बताएं कि किस तरह आपके एक्स ने आपको डिच किया। इससे लोगों की नज़रों में उसकी इमेज डाउन हो जाएगी। इतना ही नहीं अपने एक्स की बेवफाई को हर किसी से डिस्कस करें और ऐसे लड़कों से बचने की चेतावनी भी दें। हो सकता है यह बात आपके एक्स की नई girlfriend तक भी पहुँच जाए और जिसने आपको धोखा दिया है उसे खुद भी धोखा मिल जाए।

Read more:Post pregnancy ऑफिस ज्वाइन करने से पहले जरूर पढ़ें यह Tips

how to take revenge on your boyfriend  social issue

इंसल्ट करने का न छोड़ें एक भी मौका

धोखा देकर जिस लड़के ने रिश्ते की इंसल्ट की है उसकी इंसल्ट करने में कुछ भी बुराई नहीं है। यह इंसल्ट चुप कर नहीं बल्कि सार्वजनिक तरीके से हो तो और भी अच्छा है। ताकि सब जान सकें कि धोखा देने की सजा क्या होती है। अपने दोस्तों में होने एक्स का नंबर फैला दें। हो सके तो सार्वजानिक स्थानों पर भी किसी तरह बॉयफ्रेंड का नंबर डिस्प्ले कर दें। इस नंबर के आगे यह जरूर लिखें कि लड़का धोकेबाज़ है। बस फिर क्या आपके एक्स के पास इतने फोन पहुंचेंगे कि वह शायद मोबाईल रखना ही छोड़ दे। आप अपनी किसी दोस्त की मदद से एक्स बॉयफ्रेंड को सबके आगे 2 थप्पड़ भी लगवा सकती हैं। हां , दोस्त ऐसी हो जिसे आपका एक्स बॉयफ्रेंड जानता नहीं हो।

how to take revenge on your boyfriend

एक्स बॉयफ्रेंड के दोस्त को करें डेट

रिवेंज लेने का यह बेस्ट तरीका है। अगर आपकी दोस्ती आपके एक्स बॉयफ्रेंड के किसी ख़ास दोस्त से है और उसे आपके ब्रेकआप के बारे में पता है तो उससे थोड़ा मिंगल होने की कोशिश करें। पहले उसे यह भी बता दें आप ऐसा कर क्यों रही हैं। यह ध्यान रखें कि आप उसपर भरोसा कर सकती हों। अगर किसी से मिगल होना नहीं भी चाहती हों तो बस एक्स बॉयफ्रेंड दिखाने के लिए अपने ही किसी मेल फ्रेंड के साथ डिनर पर जाएं और कुछ पिक्स सोशल एकाउंट में अपडेट कर दें। पिक्चर्स देख आपके एक्स बॉयफ्रेंड को यह तो समझ आ ही जाएगा कि अब आपकी लाइफ में उसकी कोई भी इम्पोर्टेंस नहीं बची।

how to take revenge on your boyfriend strong women

बन जाएं ड्रामा क्वीन

अपने धोखेबाज़ दोस्त को मजा के लिए अगर थोड़ा ड्रामा भी करना पड़े तो जरूर करें। आप अपनी लेडी गैंग के साथ एक्स बॉयफ्रेंड के घर पहुँच जाएं और वहां उसके घर वालों को उसकी करतूतें बताएं। साथ में बॉयफ्रेंड के द्वारा दिए गए गिफ्ट्स को भी उसकी फैमिली के आगे एक्सपोज कर दें। अपनी फैमिली को हार्ट होता देख कर आपके एक्स बॉयफ्रेंड को अपने हरकत पर जरूर पछतावा होगा। जाते जाते यह भी बोलती जाएं कि आप अब उसकी कोई भी गलत हरकत पर उसे जेल के हवा खिलवा देंगी। यह सुन कर उसका रहा सहा जोश भी ठंडा पड़ जाएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP