आजकल एस्थेटिक तस्वीरों का चलन काफी बढ़ गया है। खासकर, अगर आप Gen Z हैं, तो हम समझ सकते हैं कि आपकी काफी मेहनत तस्वीरों को एस्थेटिव और इंस्टाग्रामेबल बनाने में लग जाती है और आपकी इंस्टा फीड भी ऐसी एस्थेटिक तस्वीरों से भरी पड़ी है। हम मिलेनियल्स के लिए जो तस्वीरें ब्लर होती थीं और हम फोटो क्लिक करवाते वक्त उन ब्लर तस्वीरों को डिलीट करवाकर दोबारा क्लिक करवाते थे, आजकल उन्हें एस्थेटिक की कैटेगरी में डालकर शान से पोस्ट किया जाता है। बड़े-बड़े सेलेब्स की वॉल पर आपको ऐसी फोटोज मिल जाएंगी। हालांकि, एस्थेटिक वाला कीड़ा सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। कई फिल्टर्स और भी कई तरीके तस्वीरों को एस्थेटिक बनाने में मदद करते हैं। एक वक्त पर एस्थेटिक को सौंदर्यशास्त्र यानी खूबसूरती को समझने जैसे माना जाता था। लेकिन, आज इसके मायने बिल्कुल बदल गए हैं। अगर आप भी अपनी तस्वीरों को एस्थेटिक बनाने की चाह रखती हैं और इंस्टाग्राम पर भर-भर के लाइक पाना चाहती हैं, तो इस आसान टिप्स को फॉलो करें।
एस्थेटिक फोटोज लेने के लिए फॉलो करें ये हैक्स
View this post on Instagram
- जैसा हमने जिक्र किया कि ब्लर तस्वीरों को भी एस्थेटिक फोटोज की कैटेगरी में काउंट किया जाता है। दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों को ही देख लीजिए। इसके लिए फोटो लेते समय कैमरे को हल्का सा शेक कीजिए। इंस्टाग्राम या फोटो एडिटिंग एप्स पर भी कई ऐसे फीचर एविलेवल हैं, जो फोटोज को ऐसा ब्लर बना सकते हैं।
- अगर आप एस्थेटिक तस्वीरें लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नेचुरल लाइटिंग का इस्तेमाल करें। सुबह और शाम की लाइट में शैडोज काफी अच्छी आती है। सन किस्ड हैशटैग्स के साथ आपने लोगों को इस तरह फोटोज पोस्ट करते देखा होगा।
- व्हाइट वॉल या नेचुरल बैकग्राउंड के साथ फोटोज लेना काफी एस्थेटिक होता है। नेचर के साथ अगर आप सही एंगल में फोटो लें, तो यह काफी खूबसूरत दिखता है।
- एक्सपोजर कम करके और कंट्रास्ट को बढ़ाकर आप अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। इसके लिए कैमरे में मैनुअली सेटिंग चेंज करें।
- फूलों को बालों में लगाकर या हाथ में लेकर फोटो खींचना काफी एस्थेटिक होता है। यह देखने में भी क्लासी लगता है। आप कैंडिड फोटो को भी कुछ एडिटिंग के साथ पोस्ट कर सकती हैं।
- कैमरे की ग्रिड लाइन को ऑन करें और थोड़ा साइड में आकर फोटो लें। अगर किसी ऑब्जेक्ट की फोटो ले रहे हैं, तो इसे भी थोड़ा सेंटर से साइड रखें। यह काफी एस्थेटिक लुक देता है।
- लो एंगल शॉट या टॉप व्यू से फोटो लेना काफी एस्ठेटिक होता है। अलग-अलग एंगल से फोटो लेकर आप इंस्टा फीड पर पोस्ट कर सकती हैं। अगर आप कुछ दिनों तक एक थीम में फोटो लेंगी, तो आपकी फीड अच्छी लगेगी।
- किताबें, रेडियो, फूल या अन्य कई प्रॉप्स भी आपकी तस्वीर को एस्थेटिक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों