Instagram Reel पोस्ट करते समय भूल गई हैं गाना लगाना? जानिए कैसे कर सकते हैं बाद में भी एडिट

अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना पसंद करती हैं, तो यकीनन रील देखने के साथ ही आप अपनी वीडियो और फोटो तो जरूर पोस्ट करती है। लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि स्टोरी पोस्ट हो गई है लेकिन इस पर गाना लगाना भूल गई हैं। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना रील डिलीट किए कैसे लगा सकते हैं गाना-
How to add music to posted Instagram Reel

वर्तमान में हमारा आधे से ज्यादा समय इंस्टाग्राम की रील स्क्रॉल करते हुए बीतता है। ये न सिर्फ अपने दोस्तों और फॉलोअर्स से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका हैं बल्कि अपने क्रिएटिव कंटेंट को दिखाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। अपनी फॉलोइंग लिस्ट को बढ़ाने के लिए यूजर लोग अपने अकाउंट पर कंटेंट पोस्ट करना पसंद करते हैं। हालांकि किसी भी पोस्ट पर अच्छे व्यूज और लाइक्स पाने के न केवल उसे बेहतर बनाना बल्कि परफेक्ट गाना लगाना बहुत जरूरी होता है। ट्रेडिंग और बेस्ट गाने के कारण रील आपकी रील को वायरल कर देता है और उसे लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचता है। लेकिन कई बार जल्दी-जल्दी में गाना लगाना भूल जाते हैं। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है, कि आपने बड़ी मेहनत से एक कमाल की रील बनाई उसे एडिट किया और उसे पोस्ट भी कर दिया। लेकिन बाद में याद आया कि अरे! इसमें गाना लगाना तो भूल ही गए हैं।

यह एक आम समस्या है। लेकिन इसके कारण रील अधूरी सी लगने लगती है। ऐसे में हम पोस्ट को डिलीट करके दोबारा से इसे पोस्ट करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप चाहे, तो आप बिना पोस्ट को हटाएं इसमें गाना लगा सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कैसे रील में लगा सकते हैं गाना-

पोस्ट की हुई रील में गाना कैसे लगाएं?

How to replace audio on Instagram reel

  • पोस्ट की गई रील पर गाना लगाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब इसमें अपनी रील को सर्च करें, जिसे आप एडिट करना चाहती हैं।
  • इसके बाद रील के नीचे थ्री-डॉट्स को ओपन करें।
  • पॉप-अप मेनू में जाकर Edit या Edit & Manage ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब रील के एडिटिंग इंटरफेस में आ जाएंगी।
  • यहां आपको ऊपर या नीचे की तरफ Music आइकन दिखाई देगा इस पर टैप करें।
  • अब आप इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी से गाना सेलेक्ट करें।
  • गाना चुनने के बाद स्लाइडर का उपयोग करके गाने के उस हिस्से को चुन सकती हैं जिसे आप अपनी रील में इस्तेमाल करना चाहती हैं।
  • गाने को लगाने के बाद Done पर टैप करने के बाद Save पर क्लिक करें।
  • आपकी रील अब चुने हुए गाने के साथ अपडेट हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

Why can't I add music to my reel on Instagram

  • बता दें कि यह फीचर केवल रील के काम करेगा।
  • अगर रील में एडिट ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो इंस्टाग्राम अपडेट करें क्योंकि यह लेटेस्ट फीचर है।
  • कभी-कभी कॉपीराइट के कारण कुछ गानों को पब्लिक रील्स में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती।

इसे भी पढ़ें-सुबह-दोपहर, शाम या रात! जानें किस समय इंस्टाग्राम रील पोस्ट करने पर आते हैं सबसे ज्यादा व्यूज?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP