Best Time To Upload Instagram Reels: आजकल हर कोई इंस्टाग्राम पर है और रील्स तो जैसे हर दूसरे व्यक्ति की पसंदीदा बन गई हैं। चाहे आप एक कंटेंटक्रिएटर हों एक छोटा व्यवसाय चला रहे हों या सिर्फ अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ जुड़ना चाहते हों, इंस्टाग्रामरील्स आपकी पहुंच बढ़ाने और फॉलोवर्स बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। कई बार ऐसा होता है कि हम जितनी मेहनत से रीलएडिट करके पोस्ट करते हैं। लेकिन उसके हिसाब से व्यूज और लाइक्स नहीं आते हैं। अब ऐसे में हम नए तरीके से अपने कंटेंट को चेंज करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी बनाई हुई शानदार रील्स पर उतने व्यूज क्यों नहीं आते जितने आप चाहती हैं।
अब ऐसे में तमाम तरहके दिमाग में सवाल आने लगते हैं कि घंटों मेहनत करके रील बनाती हैं, ट्रेंडिंगऑडियो इस्तेमाल करती हैं और बेहतरीन एडिटिंग करती हैं। लेकिन इसके बाद भी व्यूज क्यों नहीं आ रहे हैं। बता दें कि इसके पीछे का मुख्य कारण आपके कंटेंट में नहीं बल्कि पोस्ट करने के समय का हेर-फेर है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रील को किस समय पोस्ट करने से ज्यादा व्यूज आ सकते हैं।
आमतौर पर, रील्स पोस्ट करने के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे, दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे और शाम 7 बजे से 9 बजे के समय सबसे अच्छे माने जाते हैं। सुबह लोग दिन की शुरुआत करते समय, दोपहर में लंचब्रेक पर और शाम को काम खत्म करने के बाद इंस्टाग्राम चेक करते हैं। हालांकि, आपकी ऑडियंस के अनुसार ये समय बदल सकते हैं। अपनी इंस्टाग्राम इन साइट्स चेक करके देखें कि आपके फॉलोअर्स किस समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और उसीके अनुसार अपनी रील्स पोस्ट करें।
इसे भी पढ़ें- Instagram Security: इन 5 सेटिंग्स को ऑन कर इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचा सकती हैं आप
इसे भी पढ़ें- कहीं किसी और ने तो लॉगइन नहीं कर रखा आपका Instagram अकाउंट? मिनटों में पता लगाकर ऐसे करें लॉगआउट
इसआर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंटबॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।