इंस्टाग्राम केवल तस्वीरें और वीडियो साझा करने का ही प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यह हमारी डिजिटल पहचान का एक अहम हिस्सा भी बन गया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों लोग अपनी निजी जिंदगी, काम और क्रिएटिविटी साझा करने लगे हैं। ऐसे में, इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि हैकर्स के चपेट में आकर आपका अकाउंट सिर्फ आपकी प्राइवेसी को खतरे में नहीं डालता है, बल्कि इससे आर्थिक नुकसान या आपकी पहचान को भी ठेस पहुंच सकती है।
अच्छी खबर यह है कि इंस्टाग्राम खुद ही आपको कई मजबूत सुरक्षा सेटिंग्स प्रदान करता है, जिनका उपयोग करके आप अपने अकाउंट को हैकर्स से बचा सकती हैं। अक्सर लोग इन सेटिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे उनका अकाउंट पर खतरा हो जाता है। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहती हैं और हैकिंग के डर से मुक्ति पाना चाहती हैं, तो आइए उन 5 बेहद जरूरी सेटिंग्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें आपको अपने फोन में ऑन कर लेना चाहिए।
इंस्टाग्राम की प्राइवेसी के लिए ऑन करें ये 5 सेटिंग्स
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें (Two-Factor Authentication- 2FA)
यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स में से एक है। 2FA आपके पासवर्ड के अलावा सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है। इसके लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं। ऊपर दाएं कोने में 'थ्री लाइन्स' पर टैप करें। इसके बाद, Settings and privacy में जाएं। फिर, Account Center पर टैप करें या पुराने वर्जन में 'Security' पर जाएं। यहां पर आपको Password and security पर टैप करें। इसके बाद, Two-factor authentication पर टैप करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चुनें। अपनी पसंद का तरीका चुनें और निर्देशों का पालन करके सेटअप पूरा करें। इससे फायदा यह होगा कि जब भी कोई अज्ञात डिवाइस या व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग इन करने की कोशिश करेगा, तो उसे आपके चुने हुए तरीके की आवश्यकता होगी। पासवर्ड लीक होने पर भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
लॉगिन एक्टिविटी चेक कर अनजान डिवाइसेस से लॉगआउट करें
यह सेटिंग आपको यह देखने में मदद करती है कि आपका अकाउंट किन डिवाइसेस पर लॉग इन है। अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है, तो आप तुरंत उस डिवाइस से लॉगआउट कर सकती हैं। अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल थ्री लाइन्स पर टैप करके Settings and privacy में जाएं। फिर, Account Center पर टैप करें। इसके बाद, Password and security में जाएं। यहां पर आपको Where you're logged in का विकल्प दिखेगा, जिस पर टैप करना है। यहां आपको उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट दिखेगी जहां आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन है। अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखे, तो उस पर टैप करके 'Log out' कर सकती हैं।
सिक्योरिटी चेकअप पूरा करें
इंस्टाग्राम समय-समय पर एक 'सिक्योरिटी चेकअप' टूल प्रदान करता है जो आपको अपने अकाउंट की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और उसे बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है। फिर, थ्री लाइन्स पर टैप करके Settings and privacy में जाएं। इसके बाद, Security या Account Center के भीतर पासवर्ड एंड सेक्युरिटी में 'Security Checkup' विकल्प खोजें। इस पर टैप करें और इंस्टाग्राम आपको पासवर्ड बदलने, 2FA ऑन करने, ईमेल/फोन नंबर अपडेट करने जैसे सुझाव देगा।यह एक गाइडेड प्रोसेस है जो आपको सभी महत्वपूर्ण सुरक्षा सेटिंग्स की समीक्षा करने और उन्हें ठीक करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-Instagram Hacks: पब्लिक होने के बाद क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा से कर सकते हैं प्राइवेट?
प्राइवेट अकाउंट सेटिंग ऑन करें
अगर आप नहीं चाहती हैं कि कोई भी आपकी पोस्ट और स्टोरीज देखे, तो अपने अकाउंट को प्राइवेट करना सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर थ्री लाइन्स पर टैप करना है। फिर, Settings and privacy में जाकर Account privacy पर टैप करें। इसके बाद, Private Account टॉगल को ऑन करें। यह आपकी गोपनीयता को बढ़ाता है और हैकर्स या अवांछित लोगों से आपकी जानकारी को बचाता है।
इसे भी पढ़ें-Instagram Reels को सीधा WhatsApp Story पर भी लगा सकती हैं आप, यहां जानें स्टेप बाय प्रोसेस
ईमेल और फोन नंबर को अपडेटेड रखें
आपके अकाउंट के साथ जुड़ा ईमेल और फोन नंबर ही वह प्राइमरी तरीका है जिससे इंस्टाग्राम आपसे संपर्क कर सकता है और अगर आपका अकाउंट कभी हैक होता है तो उसे रिकवर किया जा सकता है। ऊपर बताए गए टिप्स के जरिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल Settings and privacy में जाएं। इसके बाद, Account Center पर टैप करके Personal details पर टैप करें। यहां आपको अपना संपर्क विवरण दिखेगा। सुनिश्चित करें कि आपका ईमेल पता और फोन नंबर सही और अपडेटेड हैं। यदि आवश्यक हो, तो उन्हें अपडेट करें।
इसे भी पढ़ें-Instagram और YouTube पर जल्दी-जल्दी कैसे बढ़ाएं फॉलोर्स, यहां जानें सबसे आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों