herzindagi
image

Instagram Reels को सीधा WhatsApp Story पर भी लगा सकती हैं आप, यहां जानें स्टेप बाय प्रोसेस

Instagram Reels को डाउनलोड करके फिर अपनी WhatsApp Story लगाने से बचने के लिए इस सोशल मीडिया ऐप ने एक नया फीचर लाया है। पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, तो सुनिश्चित करें कि आपका Instagram और WhatsApp ऐप दोनों ही नवीनतम वर्जन पर अपडेटेड हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 05:06 IST

Instagram Reels का क्रेज युवाओं के बीच काफी समय से खूब छाया हुआ है। मजेदार और क्रिएटिव रील्स बनाना और देखने में हर किसी की दिलचस्पी होती है। कई लोग तो अच्छी रील्स को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर भी करते हैं। कुछ लोग तो अच्छी रील्स को अपनी स्टोरी में भी लगाते हैं। हालांकि, पहले यह सिर्फ इंस्टाग्राम पर हो पाता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अब व्हॉट्सऐप स्टेटस पर भी इंस्टाग्राम की रील्स को डायरेक्ट लगा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप अपनी रील्स को सीधे अपनी व्हॉट्सऐप स्टेटस पर लगा सकती हैं। इसके बाद से आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग या किसी अन्य झंझट की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप भी अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम रील्स को अपने व्हॉट्सऐप स्टेटस पर लगाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता देते हैं।

इंस्टाग्राम रील्स को सीधे व्हॉट्सऐप स्टेटस पर कैसे लगाएं?

Instagram tricks in hindi

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • उस रील को ढूंढें जिसे आप WhatsApp Status पर लगाना चाहते हैं।
  • रील के राइट साइड हल्के नीचे की तरफ आपको कई आइकन दिखाई देंगे, जिसमें एक शेयर का आइकन भी होगा, उस पर टैप करें।
  • शेयर करने के विकल्पों में आपको एक नया विकल्प "व्हॉट्सऐप स्टेटस" दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
  • आपकी रील व्हॉट्सऐप पर स्टेटस के तौर पर शेयर होने के लिए लोड होनी शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- क्या लाख मेहनत के बाद भी नहीं बढ़ रहे हैं इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक्स और फॉलोवर्स? एआई की लें मदद

  • लोडिंग पूरी होने के बाद, आप अपनी रील को व्हॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर करने से पहले उसे एडजस्ट कर सकते हैं। आप इसमें कैप्शन भी जोड़ सकते हैं या यह भी चुन सकते हैं कि इसे किन कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करना है और किनके साथ नहीं।
  • इसके बाद, शेयर बटन पर टैप कर दें। आपकी इंस्टाग्राम रील अब आपकी व्हॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Instagram की इस छिपी सेटिंग को ऑन कर अपलोड करें फोटो-वीडियो, मिलेगा हाई-रेजोल्यूशन

इंस्टाग्राम रील्स को डायेक्ट व्हॉट्सऐप स्टेटस में लगाने के फायदे

Instagram benefits

आप जब भी किसी इंस्टाग्राम रील्स को व्हॉट्सऐप स्टेटप पर लगाते हैं, तो आप इस रील्स को अपने स्टेटस से सेव भी कर सकते हैं। आप इस तरह के स्टेटस से सीधा इंस्टाग्राम पर पहुंच सकते हैं। व्हॉट्सऐप स्टेटस ओपन करके आप जैसे ही स्क्रीन पर क्लिक करेंगे, आपको व्यू ऑन इंस्टाग्राम का ऑप्शन दिख जाएगा। इस तरह आप स्टेटस से डायरेक्ट इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिना पैसे खर्च किए Instagram पर 10K फॉलोअर्स पा सकते हैं आप भी, यहां जानें खास टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।