Instagram आज के दौर में हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग कहीं ट्रिप पर जाएं या फिर किसी देवस्थल जगहों पर, हर जगह वह वीडियोज के छोटे-छोटे क्लिप रिकॉर्ड करके रील्स क्रिएट करते हैं। कई लोग तो अपनी रील्स के बदौलत अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। हालांकि, रील्स से अर्निंग करने के लिए आपकी फोटो या वीडियो को हाई-रेजोल्यूशन में होना जरूरी है। आपकी तस्वीरों पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और व्यूज तभी आते हैं, जब वे हाई क्वालिटी के होते हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि आपके फोटो-वीडियो की क्वालिटी अच्छी होती है, लेकिन जैसे ही वे इंस्टाग्राम पर अपलोड होते हैं, तो वो थोड़े लो क्वालिटी दिखाई देते हैं। दरअसल, Instagram डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी मीडिया फाइल्स को कंप्रेस करता है जिससे उनकी क्वालिटी कम हो जाती है। अगर आप इंस्टाग्राम पर HD फोटो और वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस एक आसान सेटिंग को ऑन करना होगा। आइए, जानते हैं कि HD कंटेंट अपलोड करने का सही तरीका क्या है।
Instagram में HD फोटो-वीडियो अपलोड करने के स्टेप्स
- अपने फोन में Instagram ऐप ओपन करें और प्रोफाइल पेज पर जाएं।
- प्रोफाइल पेज के टॉप-राइट कॉर्नर में तीन लाइन (≡) आइकन पर टैप करें।
- फिर Settings and Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- नीचे स्क्रॉल करें और Data Usage and Media Quality सेटिंग को ढूंढें।
- यहां आपको Upload at Highest Quality नाम का ऑप्शन मिलेगा।
- इसे ON कर दें ताकि आपके फोटो और वीडियो HD क्वालिटी में अपलोड हों।
- अब आपके Instagram पर सभी अपलोड्स हाई-रेजोल्यूशन में दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें-Instagram पर नहीं आ रहे हैं लाइक्स? ChatGPT का सही इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर ऐसे पाएं लाखों व्यूज
Instagram पर HD फोटो-वीडियो अपलोड करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- कोशिश करें कि फोटो और वीडियो को हाई-रिजॉल्यूशन (कम से कम 1080p) में रिकॉर्ड करें।
- फ्रेम रेट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वीडियो को 30fps या 60fps पर शूट करें ताकि स्मूथ दिखे।
- इमेज और वीडियो साइज सही रखें। मतलब, स्क्वॉयर फोटो के लिए 1080×1080 पिक्सल, पोर्ट्रेट फोटो के लिए 1080×1350 पिक्सल और स्टोरीज़ व रील्स के लिए 1080×1920 पिक्सल की फोटो होना जरूरी है।
- सही फॉर्मेट यानी फोटो के लिए JPEG और वीडियो के लिए MP4 फॉर्मेट बेस्ट रहता है।
- 1080p वीडियो के लिए कम से कम 5-10 Mbps बिटरेट रखें ताकि क्लियर क्वालिटी मिले।
- अच्छे इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल करना जरूरी है, क्योंकि धीमा इंटरनेट मीडिया अपलोड क्वालिटी को प्रभावित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-आखिर कैसे वायरल हो जाती है Instagram Reel? जानें लीजिए जवाब और हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों