How Do I See What Devices Are Logged Into My Instagram: इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। शॉर्ट वीडियो शेयरिंग से लेकर चैट और शॉर्ट वीडियो बनाने तक आज के समय में इंस्टाग्राम का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई तरह के प्राइवेसी फीचर भी देता है। हालांकि, इसके बाद भी लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और तो यूज नहीं कर रहा है। अक्सर लोग किसी और के फोन या लैपटॉप में जरूरत के वक्त इंस्टाग्राम लॉगइन कर लेते हैं, लेकिन उसे लॉगआउट करना भूल जाते हैं।
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अगर कोई और यूज कर रहा है और आपको इसका पता भी नहीं है, तो इससे प्राइवेसी का खतरा बढ़ सकता है। कई बार हमें पता ही नहीं लगता और कोई अन्य शख्स हमारा इंस्टाग्राम यूज कर रहा होता है। ऐसे में आप एक फीचर की मदद से अपने ही फोन से चेक कर सकते हैं कि आपका इंस्टग्राम कितने डिवाइस में लॉगइन है। आइए जानें, दूसरे के डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे लॉगआउट करें?
यह भी देखें-पुराने इंस्टाग्राम फीचर में लगा नए अपडेट का तड़का, बिना अकाउंट विजिट किए कोई नहीं कर पाएगा आपकी रील सेव
इंस्टाग्राम अकाउंट किस डिवाइस में लॉगइन है कैसे चेक करें?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कितने लॉगइन है, तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाएं। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब ऊपर की तरह राइट साइड में आपको हैमबर्ग आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अगले स्टेप में Account Center पर जाएं। यहां आपको Password and Security पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4: इसके अगले स्टेप में आपको Where you are logged in का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: यहां आपको सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी, जहां भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन है।
दूसरे के डिवाइस से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग आउट कैसे करें?
- अगर किसी और ने आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन किया हुआ है, तो उसे आप अपने ही फोन से लॉगआउट भी कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको लॉगइन डिवाइसेस की लिस्ट में ही लॉग आउट का भी ऑप्शन दिखेगा। सिलेक्ट डिवाइस ऑप्शन पर क्लिक करें और सभी फालतू डिवाइस को लॉग आउट कर लें।
- यहां आपको यह भी पता चल जाएगा कि किस जगह, किस तारीख पर किस डिवाइस में आपका इंस्टाग्राम लॉगइन हुआ था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों