Old Spoon And Fork Reuse Hacks: क्या आपके किचन के दराज या रैक में लोहे या स्टील के चम्मच पड़े हुए हैं, जिन्हें अब आप इस्तेमाल में नहीं ला रही है। खासतौर से जब उन पर जंग लग गई हो, मुड़ गई हैं या फिर टूट गई हो। कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय से रखे नए चम्मचों में जंग लग जाता है या फिर उसमें छोटे-छोटे काले से होल हो जाते हैं। अब ऐसे में इनका हाल ऐसा हो जाता है कि इस्तेमाल करना तो दूर किचन में रखना भी बेकार लगता है। इस स्थिति में इन्हें फेंकने के अलावा कोई और ऑप्शन समझ नहीं आता है। लेकिन आपको बता दें कि आप इन चम्मचों का इस्तेमाल रसोई घर के अलावा घर और बगीचे में कर सकती हैं। जी हां, अब आप सोच रही होगी कि आखिर कैसे।
अगर आपके घर में भी ऐसे बेकार चम्मच पड़े हुए हैं, तो उन्हें बेकार समझने के बजाय इस लेख में बताए गए तरीके से यूज में ला सकती हैं।
अगर आप छोटे-छोटे प्लांट की गार्डनिंग करना पसंद करते हैं या घर में नर्सरी बना रखी है, तो खराब या खुरदे हुए चम्मच आपके काम को आसान बना सकते हैं। आमतौर हम पौधों का नाम मेंशन करने के लिए बाजार से स्टिक या नेम स्टिकर खरीद कर लाते हैं। अगर भी इन्हें खरीदने में पैसे खर्च करती है, तो बता दें कि ऐसे में आप चम्मच पर पेंट से नाम लिखकर उसे प्लांट लेबल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बेकार नहीं हैं शादी के इंविटेशन कार्ड! ऐसे करें रीयूज और बचाएं ढेरों पैसे
घर के बाहर या हॉल में चाबी टांगने के लिए हम सभी अलग-अलग प्रकार के डिजाइनर हुक और हैंगर खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसके बजाय आप खराब चम्मच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चम्मच को पेंट से कलर कर उसका कोई डिजाइन बना दें। इतना ही नहीं बल्कि चम्मच के हैंडल को थोड़ा मोड़कर हुक का आकार भी दे सकती हैं। साथ ही आप इसे प्लायर का इस्तेमाल करके मोड़कर, चम्मच के निचले हिस्से को लकड़ी के बोर्ड पर या दीवार पर कील या स्क्रू से फिक्स कर दें। अब इस पर आप चाबियां, हल्के किचन टॉवल, गहने या छोटे डेकोरेशन आइटम्स लटका सकती हैं।
पुराने चम्मचों से एक अनोखी और विंड चाइम बना सकती हैं। इसके लिए अलग-अलग तरह और आकार के चम्मचों को इकट्ठा करें। अब उन्हें एक मजबूत डोरी या फिशिंग लाइन से बांधकर एक लकड़ी के गोले या धातु के छल्ले से लटका दें। साथ ही आप चाहें, तो इन चम्मचों को अपने मनपसंद कलर से पेंट कर सजा सकती हैं। अब इसे अपनी बालकनी, खिड़की या बगीचे में लटकाएं।
इसे भी पढ़ें- ठहरिए जरा! क्यों फेंक रही हैं वैक्स कलर के टुकड़े? ये गजब के 5 हैक्स नहीं जानती होंगी आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।