DIY Home Decor Item: त्योहारों और पूजा-पाठ के बाद अक्सर हमारे घरों में मिट्टी के दीये जमे हो जाते हैं। एक बार उपयोग होने के बाद, ये दीये अक्सर किसी कोने में धूल खाते रहते हैं या फिर इन्हें फेंक दिया जाता है। हालांकि, आप इन साधारण से दिखने वाले पुराने दीयों को क्रिएटिविटी टच देकर एक अद्भुत और आकर्षक विंड चाइम बना सकती हैं। जी हां! आपने बिल्कुल सही सुना। पुराने और इस्तेमाल किए हुए दीयों को आप दोबारा उपयोग करके डेकोरेशन के सामान बना सकती हैं। इससे आप अपने गार्डन या घर को एक नया और एलिगेंट लुक भी दे सकती हैं।
एक खूबसूरत विंड चाइम बनाना एक मजेदार और आसान DIY तरीका है, जिसमें आपको बस थोड़ी सी रचनात्मकता और कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी। तो आइए, इस लेख में जानते हैं कि कैसे आप पुराने और साधारण मिट्टी के दीयों का उपयोग करके एक आकर्षक विंड चाइम बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Reuse Ideas: दीए को फेंके नहीं ऐसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1- पुराने दीयों को साबुन के पानी से अच्छे से धो लें और सूखने दें।
स्टेप 2- अब इन पर अपनी पसंद के रंगों से पेंट करें। आप चाहें तो रंग-बिरंगे करें या फिर गोल्डन-सिल्वर थीम रख सकती हैं। पेंट सूखने के बाद चाहें तो ग्लिटर या स्टोन से भी डेकोरेशन कर सकती हैं।
स्टेप 3- दीयों के ऊपरी किनारे पर धीरे से एक छोटा सा छेद करें, जिससे धागा घुसाया जा सके।
स्टेप 4- अगर आपके पास ड्रिल मशीन नहीं है, तो गरम कील की मदद से भी छेद किया जा सकता है।
स्टेप 5- अब हर दीये में धागा डालें और घुंघरू या मोती जोड़ते जाएं ताकि झूमने पर उसमें से मधुर आवाज निकल सके। धागे की लंबाई अलग-अलग रखें ताकि चाइम में लेयरिंग इफेक्ट आए।
स्टेप 6- सभी दीयों को एक रिंग, लकड़ी की पट्टी या डेकोरेटेड हैंगर से बांध दें। ध्यान रखें कि सभी स्ट्रिंग्स अच्छी तरह टाइट बंधी हों।
नोट: आप चाहें तो दीयों के अंदर छोटी एलईडी लाइट भी जोड़ सकती हैं। दीयों में खुशबूदार पोटपौरी रखकर इसे एरोमा चाइम भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- पुराने दीये को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स
इसे भी पढ़ें- पुराने दीये को किया जा सकता है कई तरीकों से इस्तेमाल, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Amazon, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।