Cleaning Tips: दिवाली के पुराने दीये को साफ करने के आसान टिप्स एंड हैक्स

How to clean diyas at home: दिवाली के पुराने दीये को फिर से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इन चीजों के इस्तेमाल से गंदे से गंदे दीये को चंद मिनटों में चमका सकते हैं।

 

how to clean old diwali diyas at home tips

How To Clean Diwali Diyas: दिवाली, जिसे लगभग हर भारतीय दीपों का त्योहार भी मानते हैं। सनातन काल से दिवाली के दिन दीपक को जलाने की प्रथा चली आ रही है। इसलिए दिवाली के दिन घर का हर कोना दीये की रोशनी से जगमगा उठता है।

दिवाली के दिन लगभग हर कोई मिट्टी आदि चीजों से निर्मित दीये जलाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो दिवाली के बाद दीये को संभाल के रख देते हैं ताकि उसमें तेल और बत्ती डालकर अलगे साल इस्तेमाल किया जा सकें।

ऐसे में पुराने दीये गंदे हो गए हो या फिर तेल चिपका हुआ है, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से पुराने दीये को चंद मिनटों में साफ करके दोबारा दिवाली में इस्तेमाल कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें (Uses of baking soda)

Uses of baking soda

खाना बनाने से लेकर घर की सफाई करने या फिर किसी चीज में लगे दाग को हटाने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से गंदे से गंदे दिवाली के दीये को साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • इसके बाद बेकिंग सोडा को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें और सभी दीये को मिश्रण में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर दीयों को साफ कर लीजिए।
  • अब सभी दीयों को 1-2 घंटे के लिए धूप में रख दें।

डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से दीयों को साफ करें (Detergent powder Cleaning tips)

Detergent powder Cleaning tips

गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आप हर रोज डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से मिट्टी से लेकर पीतल आदि धातु से निर्मित गंदे से गंदे दीये को 5-10 मिनट के अंदर साफ करके चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 2-3 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से घोल तैयार कर लीजिए।
  • अब इस घोल में सभी दीयों को डालकर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इससे दीये पर मौजूद सभी गंदगी फूल जाती है और सफाई करने में आसान होता है।
  • 7 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या कपड़े से दीयों को पोंछकर धूप में रख दें।

नींबू का रस इस्तेमाल करें (Uses of Lemon for Cleaning)

Uses of Lemon for Cleaning

नींबू के रस के इस्तेमाल से दिवाली के पुराने दीये से लेकर पूजा की थाली को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बर्तन में 1-2 लीटर पानी डालें।
  • अब इसमें 4-5 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में सभी दीये को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आप चाहें तो मिश्रण में 2-3 चम्मच नमक भी डालकर मिक्स कर सकते हैं।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर दीये को साफ कर लें।

इन चीजों से भी दीये को साफ करें

how to clean diyas at home

बेकिंग सोडा, नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से दिवाली के पुराने दीये को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए शैम्पू, साबुन का घोल, सिरका और अमोनिया पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: मिट्टी के दीये को किसी भी चीज से साफ करने के बाद धूप में जरूर रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP