herzindagi
ghee diya kaise banaye

घर पर आसानी से बनाएं दीपावली के लिए घी के दीए, जानें कैसे

दीपावली का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में ढेर सारे दीए जलाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर घी के दीए बनाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-01, 12:49 IST

त्योहार का सीजन लगभग आ ही गया है। 14 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इन दोनों त्योहारों में घरों में ढेर सारे दीए जलाकर घर को सजाया जाता है और रोशनी से जगमगाया जाता है। मार्केट में अभी से खूबसूरत मिट्टी के दीए मिलने लगे हैं। बाजार से खरीदने के बजाए आप सस्ते में ही घर पर दिया बना सकते है। दिया बनाने के लिए आपको न ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी और न ही ज्यादा सामान। आप घर पर मौजूद कुछ सामानों की मदद से दीया बना सकते हैं। साधारण दिया बनाने के अलावा आप आप उसे खुशबूदार दीए के रूप में भी बदल सकते हैं। घर पर बनाए हुए ये दीए आपके काम को भी कम करेंगे और आप आसानी से बिना मेहनत और परेशानी के दीपावली वाले दिन दिया जला सकते हैं। चलिए तो बिना देर किए जानते हैं घर पर दिया बनाने की साधारण विधि।

होममेड DIY दिया बनाने के लिए सामग्री

homemade ghee diya

  • एक मोमबत्ती
  • आधा किलो ग्राम घी
  • रुई से बनी हुई गोल बत्ती
  • चॉकलेट मोल्ड, आइस ट्रे या फिर छोटी-छोटी कटोरी
  • एसेंसियल ऑयल

कैसे बनाएं होममेड DIY दिया

homemade ghee diya making tips

  • घर पर होममेड DIY घी का दिया बनाने के लिए सबसे पहले गोल रुई बत्ती को एक प्लेट में रखें और उसके बेस या नीचे वाले भाग को हल्का हल्का खीचकर फैला लें ताकि जमीन पर रखने से वह इधर-उधर नहीं गीरे।
  • अब एक कड़ाही में आधा किलो घी डालकर गर्म होने दें। 
  • घी जब पिघल जाए तो उसमें एक मोमबत्ती या कैंडलऔर कपूर की कुछ टिक्की पीसकर डाल दें।
  • अब उसे अच्छे से मिक्स करें, जब ये मिक्सचर पिघल जाए तो उसमें अपने मनपसंद एसेंसियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • एसेंसियल ऑयल आपके घर में एक अच्छी खुशबू बिखेरेगा और रोशनी के साथ हर तरफ घर खुशबू से महकेगा।
  • बैटर को मिक्स करने के बाद सभी चॉकलेट मोल्ड, आइस ट्रे और कटोरी को सामने जमाकर रखें।

इसे भी पढ़ें: Reuse Hacks: क्रीम के खाली बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

  • अब सभी में चम्मच की मदद से घी और मोमबत्ती वाला बैटर डालें।
  • सभी में बैटर डालने के बाद रुई बत्ती को भी सभी मोल्ड और ट्रे में डालें।
  • रुई बत्ती को स्टिक की मदद से अच्छे से घी और मोमबत्ती के बैटर में सेट करें।
  • सभी को बिना हिलाए डुलाए सेट होने के लिए रख दें। तीन चार घंटे के बाद यदि सेट न हुआ हो तो सभी को फ्रिज में आधा एक घंटे के लिए रखें।
  • सेट होने के बाद सभी बत्ती को निकाल कर एक कंटेनर में स्टोर करें।
  • ध्यान रखें की बत्ती को गर्म स्थान से दूर रखें, नहीं तो घी पिघल सकती है।
  • जब भी दिया जलाना हो आप इसे मिट्टी, स्टील या पीतल के दिया के ऊपर रखें और जलाकर घर को रोशन करें।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: इन यूनिक दीयों से करें मंदिर की सजावट, जगमगा जाएगा पूरा घर

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: amazon and social media

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।