How to Reuse Empty Cream Box: खाली क्रीम के बॉक्स का आप क्या करते हैं? अधिकतर लोग खाली डिब्बों को फेंक देते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप हर तरह के बॉक्स को अलग-अलग कामों के इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका काम भी निकल जाएगा और आपको खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं क्रीम के खाली बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने के टिप्स।
क्रीम के खाली बॉक्स में उगाएं पौधें
क्रीम के खाली बॉक्स में आप आराम से पौधे उगा सकते हैं। किचन प्लांट्स और गार्डन में लगने वाले छोटे प्लांट्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आपको बस क्रीम का खाली बॉक्स लेना होगा और उसमें मिट्टी तैयार करके बीज डालने होंगे। आप इसे खूबसूरत बनाने के लिए कलर भी कर सकते हैं।
खाली बॉक्स में स्टोर करें सामान
क्रीम के खाली बॉक्स में आप अलग-अलग तरीकों का सामान भी स्टोर कर सकते हैं। इयररिंग्स, बटन या ऐसी ही हर छोटी-मोटी चीजों को संभाल कर रखने के लिए आप इन बॉक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ट्रैवल करते वक्त करें खाली बॉक्स का इस्तेमाल
अगर आप क्रीम के खाली बॉक्स को धो देंगे, तो उसमें से सारी खुशबू गायब हो जाती है। इसके साथ-साथ आप उसे धूप में भी रख दें। अब ट्रेवल करते वक्त खाने आदि की चीजों को आप इस खाली बॉक्स में पैक कर सकते हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स को करें स्टोर
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्टोर करने के लिए भी खाली क्रीम के बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका खर्चा कम होगा और काली बॉक्स भी काम आ जाएंगे। (बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज)
इसे भी पढ़ेंःReuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों