herzindagi
best way to clean diyas

Cleaning Tips: पीतल और मिट्टी के ऑयली दीए को मिनटों में साफ करने के लिए बेहद कारगर हैं ये उपाय

सभी घरों में दीए तो मंदिर और पूजा रूम में जलाए जाते हैं। दीए में तेल और घी के इस्तेमाल करने से तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं। इन गंदे दीए को आप बताए गए तरीकों से बहुत ही आसानी से साफ कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-29, 18:31 IST

Cleaning:हिंदू धर्म में दीए का बेहद महत्व है, दीए न सिर्फ दीपावली के त्यौहार पर जलाई जाती है, बल्कि हर रोज सुबह शाम पूजा घर, तुलसी, घर के मुख्य द्वार और मंदिरों में जलाई जाती है। हिंदू धर्म में मिट्टी और पीतल के दीए जलाए जाते हैं। घी और तेल से रोजाना दीए जलाने के कारण ये जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे दीए में कई तरह की गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करना मुश्किल होता है।

जो लोग इसे हर रोज साफ करते हैं उनके दीए ज्यादा गंदे नहीं होते, लेकिन मिट्टी के दीए और कलश के ऊपर रखे जाने वाले पीतल के दीए हर रोज साफ न होने के कारण उसमें तेल जम जाते हैं, जो आसानी से दूसरे गंदगी, धूल और मिट्टी को एब्जॉर्ब करते हैं। ऐसे में लोग इस चिपचिपे दीए को साफ करने में बहुत परेशान होते हैं। इसलिए आज हम आपकी इस समस्या का बेहद ही सरल समाधान लेकर आए है। आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीको से बहुत ही आसानी से मिट्टी और पीतल के दीए में जमे तेल और गंदगी को साफ कर सकती हैं।

कैसे करें दीए की सफाई

cleaning tips in hindi

  • दीए में यदि बहुत ज्यादा तेल और दूसरी गंदगी जम गई है, तो इसे आप सबसे पहले गैस के ऊपर रखें और गैस ऑन कर इसे आंच में जलने दें। आंच में दीए में जमे तेल और दूसरी गंदगी बहुत ही आसानी से जलकर साफ हो जाएगी। आप गैस के अलावा कोयला या फिर कंडे में दबाकर भी रख सकते हैं। 

how to clean brass diyas at home

  • अब चिमटे से दीए को पकड़ें और बाहर निकालकर ठंडा होने दें और उसे स्क्रबर से रगड़ कर साफ करें। रगड़ने से सभी गंदगी साफ हो जाएगी फिर आप इसे साधारण डिश वाश या फिर निरमा से साफ कर सकती हैं। आप राख और निरमा मिलाकर भी अपने दीए को शुद्ध रूप से साफ कर सकते हैं।

how to clean clay diyas

  • इसके अलावा आप सिरका और बेकिंग सोडाके घोल से भी साफ कर सकती हैं। जब आपके मिट्टी और पीतल के दीए ठंडे हो जाएं तो आप उसमें सिरका और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक पेस्ट को लगाकर रखें और बाद में स्क्रबर से साफ करें।
  • इन तीन तरीकों को अपनाएं और अपने गंदे, चिपचिपे और तैलीय मिट्टी और पीतल के (पीतल के बर्तनों की सफाई) दीए की सफाई कर नए जैसे फिर से चमकाएं। 

इसे भी पढ़ें - Cleaning Tips: कांसे के बर्तनों को साफ करने का ये तरीका आप जरूर जानें

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Shutterstocks, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।