herzindagi
reuse wedding cards to save money

बेकार नहीं हैं शादी के इंविटेशन कार्ड! ऐसे करें रीयूज और बचाएं ढेरों पैसे

Wedding Invitation Card Reuse: शादी के निमंत्रण कार्ड का इस्तेमाल कर गिफ्ट टैग, शगुन का लिफाफा, ग्रीटिंग कार्ड्स और फ्रेम्ड वॉल आर्ट बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको गिफ्ट टैग और शगुन का लिफाफा बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-19, 15:42 IST

शादी का सीजन आते ही घर में इंविटेशन कार्ड आने शुरू हो जाते हैं। शादी की डेट जाने के बाद कुछ कार्ड को संभालकर तो कुछ लोग बेकार समझकर उसे कचरे के डिब्बे में डाल देते हैं। वहीं कुछ कार्ड इतने सुंदर होते हैं, कि उन्हें फेंकने का मन ही नहीं करता है। अब ऐसे में न चाहते हुए भी घर में कार्ड का ढेर लग जाता है। घर को सजाने, ग्रीटिंग कार्ड और बच्चों के क्राफ्ट्स के लिए बाजार से डेकोरेशन आइटम्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन सभी चीजों के लिए आप घर में बेकार पड़े कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके घर में भी कई सारे इंविटेशन कार्ड इकट्ठा हो गए हैं, तो बता दें कि इनका इस्तेमाल आप साज-सजावट का सामान बनाने में कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन चीजों को बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आप इंविटेशन कार्ड का यूज कर सकती हैं।

बनाएं गिफ्ट टैग्स

creative use of old wedding cards

शादी के पुराने कार्ड्स से आप गिफ्ट्स टैग्स बनाकर तैयार कर सकती हैं। गिफ्ट को और सुंदर दिखाने के लिए हम सभी अमूमन बाजार या गिफ्ट शॉप से टैग्स खरीदते हैं। लेकिन आप चाहे तो कार्ड्स मोटे और रंगीन पेपर से इसे बना सकती हैं।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले कार्ड के बॉर्डर, गोल्डन डिजाइन, फ्लोरल आर्ट को देखें कि आप किसी कॉर्नर का इस्तेमाल टैग्स बनाने के लिए कर सकती हैं।
  • इसके बाद अब स्केल और पेंसिल की मदद से टैग का आकार तय करें।
  • अब कैंची से डिजाइन के अनुसार कार्ड काट लें।
  • इसके बाद किनारों को अच्छे से ट्रिम करें।
  • टैग के ऊपर एक साइड में होल करके उसमें रिबन या धागा डाला जा सके।

इसे भी पढ़ें- शादी के लिए ढूंढ रहे हैं सबसे अच्छा वेडिंग कार्ड? यहां से लें आइडिया

कार्ड्स से बनाएं शगुन का लिफाफा

money envelope from cards

शगुन का लिफाफा अधिकतर लोग बाजार से खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप पुराने निमत्रंण कार्ड का इस्तेमाल कर घर पर शगुन लिफाफा बना सकती हैं। नीचे जानिए कैसे बना सकती हैं इसे-

जरूरी सामान

  • पुराना शादी का कार्ड
  • कैंची
  • स्केल
  • ग्लू

बनाने का तरीका

  • शगुन का लिफाफा बनाने के लिए एक कार्ड लेकर उसका कवर वाला हिस्सा अलग करें।
  • अब ऊपर वाले हिस्से को सेंटर में स्केल से 8सेमी. नापकर काट लें।
  • इसके बाद ऊपर से 3 सेमी और नीचे की लाइन से 6सेमी. पर एक-एक लाइन खींचिए।
  • आगे वाले बताए गए नाप वाले हिस्से को निकालकर हटा दें।
  • बचे हुए बीच के हिस्से में जहां 6cm और 3cm नापा था, इन दोनों को थोड़ा मोड़ें।
  • मोड़ने के बाद दोनों कोनों को थोड़ा-थोड़ा काट लें, फिर अंदर की ओर मोड़ें।
  • कोनों को काटकर मोड़ने के से इस नाप वाले हिस्से को जोड़ने में आसानी होगी।
  • आखिरी में ग्लू की मदद से चिपकाने के बाद एक्स्ट्रा वाले हिस्से को हटाएं।
  • अब आपका लिफाफा बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Invitation कार्ड्स से बनाएं फ्लावर पॉट और फोटो फ्रेम्स, घर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।