Invitation कार्ड्स से बनाएं फ्लावर पॉट और फोटो फ्रेम्स, घर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद

Wedding Card Reuse: यदि आप भी शादी के इनविटेशन कार्ड्स को बेकार समझकर फेंक देती हैं, तो आज हम आपको इनका रियूज करके होम डेकोरेशन की चीजें बनाना सिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं।
wedding card photo frame

किसी भी वेडिंग या अन्य फंक्शन में आमंत्रित करने के लिए इनविटेशन कार्ड्स छपवाए जाते हैं। जिसपर वेन्यू से लेकर टाइमिंग आदि सभी डिटेल्स लिखी होती है। ऐसे में यह गेस्ट के लिए सुविधाजनक होता है। हालांकि इन दिनों डिजिटिल युग में इसका चलन कम होता जा रहा है, फिर भी आज बहुत लोग इनविटेशन कार्ड्स प्रिंट करा रहे हैं। आपके घर भी किसी न किसी की शादी, बर्थडे या गृह प्रवेश के लिए इनविटेशन कार्ड तो आता हो होगा। ऐसे में फंक्शन हो जाने या पढ़ लेने के बाद आप उसे बेकार समझकर रद्दी में या ऐसे ही फेंक देती होंगी। अमूमन लोग ऐसा ही करते हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में वेडिंग कार्ड्स का रियूज करके उससे होम डेकोर के लिए खूबसूरत फोटो फ्रेम और फ्लावर पॉट जैसी चीजें बनाना सिखा रहे हैं। आइए जानें स्टेप-बाय-स्टेप इसको बनाने का तरीका।

ऐसे बनाएं फोटो फ्रेम

photo frame

सामग्री

  • कैंची
  • ग्लू
  • स्पार्कल
  • कार्ड बोर्ड
  • वेडिंग कार्ड

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वेडिंग कार्ड पर अपनी पसंद अनुसार चौकोर या गोल आकृति डॉ कर लेनी है।
  • अब आप कैंची की मदद से उसके बीच का भाग काटकर अलग कर लें।
  • फिर आपको कार्डबोर्ड लेना है और उस कार्ड की कटिंग को उसी पर रखकर कार्ड बोर्ड कट कर लेना है।
  • अब ग्लू की मदद से दोनों चीजों को चिपका दें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद कार्डबोर्ड की मदद से स्टैंड बनाकर पीछे की साइड चिपका दें।
  • फिर आपको पीछे की साइड कार्ड बोर्ड उसी आकार में कट करके चिपका देना है। साथ में ट्रांसपेरेंट शीट भी लगानी है।
  • इसके सूख जाने पर आपको अपनी या किसी की भी फोटो चिपकानी है।
  • आखिर में आपको फ्रेम के चारों ओर स्पार्कल या स्टोन चिपकाने हैं।
  • आपका खूबसूरत सा फोटो फ्रेम बनकर तैयार है। अब आप इसमें अपनी फोटो लगा सकती हैं।
  • इसके अलावा आप चाहे तो अपने किसी पुराने फोटो फ्रेम पर बॉर्डर पर वेडिंग कार्ड की कटिंग करके भी उसको नया बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Peanut Shells Reuse: मूंगफली के छिलके से अपनी लाडली के लिए बनायें डॉल, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऐसे बनाएं फ्लावर पॉट

flower pot

सामग्री

  • कैंची
  • ग्लू
  • कलरफुल स्टोन

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वेडिंग कार्ड लेकर उसको कट कर लेना है।
  • अब इसको गोल आकार में कट करके स्टेपलर या ग्लू की मदद से चिपका दें।
  • फिर आपको एक कार्ड बोर्ड का गोल टुकड़ा कट करना है।
  • और इसको सतह पर चिपका देना है और सूखने के लिए छोड़ देना है।
  • आप आप कार्ड में से पतली-पतली दो स्ट्रिप कट करें और उनको ऊपर और नीचे की साइड चिपका दें।
  • इसके बाद आपको गोल आकार के कई सारे सर्कल कट कर लेने हैं।
  • फिर इनको आपको कोन का आकार देते हुए चिपका देना है।
  • अब इनको उस गोल आकार वाले पॉट पर पास-पास चिपकाते जाना है।
  • फिर आप फूल काटकर उसपर चिपकाते जाएं।
  • इसके साथ ही बीच-बीच में स्टोन लगाएं।
  • अब आपका फ्लावर पॉट बनकर तैयार है। इसमें अपने मनपसंद फूल लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:ड्रिंक्स पीने के बाद स्ट्रॉ को फेंके नहीं, घर को डेकोरेट करने में इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP