Wedding Card से बनाएं शगुन का लिफाफा, हर कोई करेगा तारीफ

How To Make Shagun Envelope With Wedding Card: क्या शादी का सीजन आते ही आपके घर में भी वेडिंग कार्ड्स का ढेर लग चुका है। अगर आप भी इन कार्ड्स को फेंकना नहीं चाहते हैं, तो आज हम आपको इनविटेशन कार्ड से शगुन का लिफाफा बनाने का आसान तरीका बताएंगे। आइए जानें, इनविटेशन कार्ड से शगुन का लिफाफा कैसे बनता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-11, 19:12 IST
How To Make Shagun Envelope With Wedding Card

Shadi Ke Card Se Shagun Ka Lifafa Kaise Banaye: वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड से लेकर देश के कोने-कोने तक शादी की शहनाई बज रही है। शादियों का सीजन आते ही घर में कार्ड्स का ढेर लग जाता है। कुछ लोगों के घरों में तो खूब सारे इनविटेशन कार्ड आते हैं। वेडिंग अटैंड करने के बाद इन कार्ड्स का क्या किया जाए, ये समझ ही नहीं आता। ये कार्ड्स इतने सुंदर होते हैं कि इन्हें कूड़े में फेंकने का भी दिल नहीं करता।

कुछ वेडिंग कार्ड्स तो इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें देखकर दिल ही आ जाता है। कई बार तो कार्ड इतने महंगे होते हैं कि उन्हें फेंकने में हाथ कांप जाए। अगर आपके साथ भी यही हो रहा है और आपको भी क्राफ्टिंग करने का खूब शौक है, तो अब से आप अपने वेडिंग कार्ड्स के फेंकेंगे नहीं। आज हम आपको शादी के कार्ड को रियूज करने का एक ऐसा धांसू आइडिया देने वाले हैं, जिसे आप जरूर ट्राई करना चाहेंगे। आप शादी के कार्ड से शगुन का लिफाफा भी बना सकते हैं। आइए जानें, शादी के कार्ड से शगुन का लिफाफा कैसे बनता है?

लिफाफे के लिए क्या चाहिए

what is needed for the envelope

  • पुराना शादी का कार्ड
  • कैंची
  • स्केल
  • गम

वेडिंग कार्ड से लिफाफा कैसे बनाएं?

How to make an envelope from a wedding card

  • लिफाफा बनाने के लिए सबसे पहले शादी का कार्ड लीजिए और उसका कवर वाला हिस्सा काटकर अलग कर लीजिए। जिस हिस्से पर गणेशजी की फोटो होती है, इसे बीच से काटकर अलग कर लें।
  • इसके बाद, आपके पास एक सिंगर शीट वाला हिस्सा बचेगा, जिस पर गणेशजी की तस्वीर होती है।
  • अब गणेशजी की फोटो वाले पेज के सेंटर में स्केल से 8cm नापकर एक निशान लगाएं।
  • अब अपने 8cm वाले हिस्से के नीचे और ऊपर दोनों तरफ एक लाइन खींचे, जो स्क्वैयर जैसी लगेगी।
  • अब इसी के ऊपर 3cm की लाइन खींचे और नीचे की तरफ 6cm की एक-एक लाइन खींट लें।
  • अब इनके ऊपर बचा हुआ एक्ट्रा हिस्सा काटकर हटा लें।
  • इसके बाद, निशान वाले हिस्सों से कार्ड को मोड़कर लिफाफे की शेप दें। साइड्स से इन्हें मोड़ने के बाद चिपकाने के लिए गम का इस्तेमाल करें।
  • साइड्स को शेप में काट लें। इससे आपका लिफाफा बिल्कुल बाजार जैसा लगेगा।
  • इस तरह से आपका लिफाफा तैयार हो जाएगा। इसमें आप पैसे डालकर अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
  • आप चाहें, तो इसमें इत्र भी डाल सकते हैं। इससे लिफाफा खुशबू भी देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP