herzindagi
ganesh photo on main door rules

घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाने से पहले जान लें ये नियम

घर के बाहर मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाने का चलन है। ऐसे में फोटो या मूर्ति लगाने से पहले कुछ नियमों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।   
Editorial
Updated:- 2023-02-20, 16:09 IST

Ghar Ke Main Door Par Ganesh Photo: घर में शुभता के आगमन के लिए आप में से ज्यादातर लोग घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाते हैं। हालांकि, गणेश जी की फोटो लगाते समय नियमों की जानकारी सभी को नहीं होती। इसी कारण से कभी-कभी शुभता के बदले अशुभ परिणाम सामने दिखने लगते हैं।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें गणेश जी की फोटो मेन डोर पर लगाने के दौरान जिन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है उनके बारे में बताया। वास्तु शास्त्र में भी इन नियमों का उल्लेख मिलता है और साथ ही, इस बात का वर्णन भी कि गणेश जी की फोटो मुख्य द्वार पर लगाने के क्या-क्या अनगिनत लाभ हो सकते हैं।

मुख्य द्वार की दिशा देखकर लगाएं मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर का द्वार दक्षिण या उत्तर में है तभी दरवाजे पर गणेश जी की फोटो या मूर्ति लगाएं। मुख्य द्वार की दिशा पूर्व (पूर्व दिशा में रखें ये चीजें) या पश्चिम होने पर गणेश फोटो या प्रतिमा लगाने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें: मां बगलामुखी का ये मंत्र है बहुत खास, जानें महत्व और इससे मिलने वाले लाभ

मूर्ति की सूंड पर दे ध्यान

ganesh photo on main door

गणेश जी की मूर्ति या फोटो लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उनकी सूंड़ की दिशा वामवर्त हो क्योंकि घर के अंदर रखी जाने वाली प्रतिमा की सूंड़ दक्षिणावर्त होना आवश्यक माना गया है।

मुद्रा का भी रखें ख्याल

lord ganesh

अगर घर के मुख्य द्वार पर गणपति प्रतिमा या फोटो लगाना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि गणेश जी बैठे हुए हों। खड़ी गणेश मुद्रा गणेश जी के जाने का सूचक होती है।

दीवार पर न लगाएं मूर्ति

shri ganesh photo

अगर आपके घर के मेन डोर की दीवार खुरदुरी या गंदी है या फिर दीवार में दरार आ रही है तो ऐसे में घर के मेन दूर से सटी दीवार पर गणेश (श्री गणेश आरती के लाभ)फोटो न लगाएं इसके बदले आप मुख्य द्वार की ऊपरी चौखट पर गणेश फोटो या मूर्ति लगा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:आखिर क्यों अपने ही चाचा ससुर का श्री कृष्ण ने क्रोध में कर दिया था वध

ताम्बे के हों गणेश जी

घर के मुख्य द्वार पर ज्यादातर गणेश मुख ही लगाया जाता है। पूरी मूर्ति लगाने या रखने के लिए कम ही बोला जाता है। ऐसे में तांबे का गणेश मुख घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

तो ये थे गणेश जी की फोटो या मूर्ति घर के मुख्य द्वारा पर लगाने से जुड़े कुछ नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।