Ghar Ke Main Door Par Ganesh Photo: घर में शुभता के आगमन के लिए आप में से ज्यादातर लोग घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की फोटो लगाते हैं। हालांकि, गणेश जी की फोटो लगाते समय नियमों की जानकारी सभी को नहीं होती। इसी कारण से कभी-कभी शुभता के बदले अशुभ परिणाम सामने दिखने लगते हैं।
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें गणेश जी की फोटो मेन डोर पर लगाने के दौरान जिन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है उनके बारे में बताया। वास्तु शास्त्र में भी इन नियमों का उल्लेख मिलता है और साथ ही, इस बात का वर्णन भी कि गणेश जी की फोटो मुख्य द्वार पर लगाने के क्या-क्या अनगिनत लाभ हो सकते हैं।
मुख्य द्वार की दिशा देखकर लगाएं मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर का द्वार दक्षिण या उत्तर में है तभी दरवाजे पर गणेश जी की फोटो या मूर्ति लगाएं। मुख्य द्वार की दिशा पूर्व (पूर्व दिशा में रखें ये चीजें) या पश्चिम होने पर गणेश फोटो या प्रतिमा लगाने से बचें।
मूर्ति की सूंड पर दे ध्यान
गणेश जी की मूर्ति या फोटो लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उनकी सूंड़ की दिशा वामवर्त हो क्योंकि घर के अंदर रखी जाने वाली प्रतिमा की सूंड़ दक्षिणावर्त होना आवश्यक माना गया है।
मुद्रा का भी रखें ख्याल
अगर घर के मुख्य द्वार पर गणपति प्रतिमा या फोटो लगाना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान दें कि गणेश जी बैठे हुए हों। खड़ी गणेश मुद्रा गणेश जी के जाने का सूचक होती है।
दीवार पर न लगाएं मूर्ति
अगर आपके घर के मेन डोर की दीवार खुरदुरी या गंदी है या फिर दीवार में दरार आ रही है तो ऐसे में घर के मेन दूर से सटी दीवार पर गणेश (श्री गणेश आरती के लाभ)फोटो न लगाएं इसके बदले आप मुख्य द्वार की ऊपरी चौखट पर गणेश फोटो या मूर्ति लगा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:आखिर क्यों अपने ही चाचा ससुर का श्री कृष्ण ने क्रोध में कर दिया था वध
ताम्बे के हों गणेश जी
घर के मुख्य द्वार पर ज्यादातर गणेश मुख ही लगाया जाता है। पूरी मूर्ति लगाने या रखने के लिए कम ही बोला जाता है। ऐसे में तांबे का गणेश मुख घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
तो ये थे गणेश जी की फोटो या मूर्ति घर के मुख्य द्वारा पर लगाने से जुड़े कुछ नियम। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों