Peanut Shells Reuse: मूंगफली खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ इसके छिलके भी बेहद कारगर होते हैं। आमतौर पर घरों में मूंगफली के छिलके को इकट्ठा कर फेंक दिए जाते हैं। लेकिन, आपको ये जान कर हैरानी होगी कि मूंगफली के छिलके आपके बच्चों के लिए क्राफ्ट्स बनाने के काम आ सकते हैं। दरअसल, इसके छिलकों से आप अपनी बेटी के लिए डॉल बना सकती हैं। इसके अलावा भी कई सारे डेकोरेशन के आइटम आप चुटकियों में बना सकती हैं। इसे बनाने में आपका समय भी कम लगेगा और आपकी बिटिया को भी एक नया खिलौना मिल जाएगा। बिना देर किए चलिए जानते हैं मूंगफली के छिलकों से क्राफ्ट्स बनाने के तरीके।
मूंगफली के छिलकों से कैसे बनाएं डॉल
- सबसे पहले मूंगफली के ढ़ेर सारे छिलकों को इकट्ठा कर लें। उन्हें ब्रश की मदद से पेंट कर लें।
- अब, एक पुरानी डॉल के निचले हिस्से में गोलाई की तरफ ग्लू की मदद से रंगे हुए छिलकों को चिपकाना शुरू कर दें।
- इन मूंगफली के छिलकों को फ्रॉक की तरह डॉल के पैर तक कवर कर दें।
- इसके बाद, आप इसे बाजारों में मिलने वाले चमकीली बीड्स से डेकोरेट कर सकती हैं।
- इस तरह मूंगफली के छिलाकों से बनीं ये डेकोरेटिव डॉल बनकर तैयार हो जाएगी।
बना सकती हैं ये भी
आप मूंगफली के छिलकों की मदद से फ्लावर पॉट, पैन होल्डर और कैंडल स्टैंड भी बना सकती हैं। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको बाजार(गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाने के ट्रिक्स) से कुछ खरीदने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। बल्कि घर में मौजूद वेस्ट चीजों से ही आप बड़े आसानी से ये क्राफ्ट्स बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो वॉल आर्ट स्टीकर या वॉल पेपर भी घर पर बना सकती हैं। इस तरह आप अपने घर की दीवार को बिना पैसे खर्च किए सजा भी लेंगी और मूंगफली के छिलकों का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा।(नेल पेंट रियूज टिप्स)
इसे भी पढ़ें: घर में बेकार पड़ी कटोरी को ऐसे करें रियूज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों