जब बात प्यार, मोहब्बत या इश्क की हो और गुलाब का नाम न लिया जाए...ऐसा हो ही नहीं सकता है, क्योंकि गुलाब एक इमोशन है, जो सामने वाले को यह बताता है कि आप कितने स्पेशल हो, खास हो और हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं। यही वजह है कि जब भी हम किसी अपने को गिफ्ट देने की सोचते हैं, तो इस लिस्ट में गुलाब जरूर शामिल करते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे हैं जो गुलाब का फूल ही नहीं, बल्कि गुलदस्ता देना पसंद करते हैं। हालांकि, गुलदस्ता काफी महंगा आता है, जिसे कुछ दिन ही साथ रखा जा सकता है क्योंकि फूल खराब होने लगते हैं। फूल खराब होने के हमें गुलाब के गुलदस्ता को फेंकना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अगर आपको किसी ने गुलाब के फूल दिए हैं, तो इसके खराब होने से पहले गुलदस्ता से पंखुड़िया तोड़ लें और सुखाने के लिए रख दें। सुखी हुई गुलाब की पंखुड़ियों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, अगर आप चाहें को इसका पाउडर भी बना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं।
माइक्रोवेव का करें इस्तेमाल
गुलाब की पंखुड़ियों को माइक्रोवेव की मदद से आसानी से सुखाया जा सकता है। इसके लिए एक माइक्रोवेव वाली प्लेट लें और कागज से ढक दें। फिर गुलाब से पंखुड़ियों को तोड़ें और प्लेट में फैलाकर रख दें। (जानें माइक्रोवेव से जुड़े ये इंटरेस्टिंग हैक्स के बारे में)
सभी पंखुड़ियों को फैलाने के बाद ऊपर से कागज से ढक दें। इसके बाद लगभग 5 मिनट तक पंखुड़ियों को बेक करें, फिर चेक करें। अगर पंखुड़ियां कुरकुरी हो जाए, तो पेपर से हटाकर शीशे के कंटेनर में स्टोर करके रख दें।
धूप में सुखाएं गुलाब की पंखुड़िया
अगर आप गुलाब की पंखुड़ियों को जल्दी सुखाना चाहते हैं, तो धूप में सुखाना बेस्ट रहेगा। हालांकि, इस मौसम में धूप कम निकलती है, लेकिन अगर 10 मिनट भी अच्छी धूप भी निकली तो आपका काम हो जाएगा।
धूप में गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पंखुड़ियों को निकालें और अच्छी तरह से साफ करें। फिर एक बाउल में निकालकर फैलाकर रखें। ऊपर से जालीदार कपड़ा डाल दें, ताकि पंखुड़ियां उड़े नहीं और आसानी से सूख जाएं।
किताबों का करें इस्तेमाल
सुखे गुलाब और किताब...इन दोनों का बहुत पुराना नाता है। हालांकि, यह आपने ज्यादाकर किताबों में देखा होगा, लेकिन क्या कभी खुद ट्राई किया है? अगर नहीं, तो इस बार जरूर करें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस एक किताब चाहिए होगी।
हालांकि, इससे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर साफ करें, सारा पानी निकाल दें और फिर किताब में रखकर कुछ दिन के लिए छोड़ दें। (गुलाब की पंखुड़ियों से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती) बस आपका काम हो गया, जिसका इस्तेमाल अब किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-पौधे में लगे मुरझाए हुए फूलों को ऐसे करें घर पर यूज
सूखे हुए गुलाब का ऐसे बनाएं पाउडर
- सबसे पहले थोड़े से गुलाब लेकर उसकी पंखुड़ियों को अलग कर लें।
- फिर अच्छी तरह से धो लें।
- अब किसी बड़े बर्तन में निकालकर सूखने के लिए रख दें।
- सूखने में 4 से 5 दिनों का समय लगता है।
- अब किसी जार में डालकर अच्छी तरह से बारिक पीस लें।
- फिर छानकर स्टोर कर लें और अपनी मनपसंद चीजों में मिलाकर इस्तेमाल करें।
गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार करें जल?
- फूल से पंखुड़ियां निकालें और हल्के गर्म पानी से धो लें।
- एक बड़े बर्तन में पंखुड़ियां डालें और ऊपर से डिस्टिल्ड वाटर डालें, ताकि बस यह कवर हो सके।
- फिर हल्की आंच पर पानी में उबाल आने दें और कवर करें।
- 20-30 मिनट तक या जब तक पंखुड़ियां अपना रंग न खो दें और हल्का गुलाबी न हो जाए तब तक उबलने दें।
- पानी से पंखुड़ियों को अलग करने के लिए मिश्रण को छान लें।
- पंखुड़ियों को निकालें और पानी को एक कांच के जार में स्टोर करने के लिए रखें।
यूं करें इस्तेमाल
गुलाब की सुखी हुई पंखुड़ियों का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप खाने से लेकर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, गुलाब की पंखुड़ियों से घर को भी सजाया जा सकता है।
ऐसे में आपको गुलाब की पंखुड़ियों को संभालकर रखना होगा और स्टोर करने के लिए शीशे का कंटेनर लेना होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों