गुलाब की पंखुड़ियों से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, जानें इस्तेमाल का तरीका

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल और इससे तैयार पाउडर का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद लाभदायक है। आइए जानें इन पंखुड़ियों के बालों के लिए फायदों के बारे में। 

rose petals main

गुलाब की पंखुड़ियों और गुलाब जल के बालों और त्वचा के लिए बहुत से लाभ हैं। जहां एक तरफ गुलाब जल से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है वहीं गुलाब की पंखुड़ियां भी बेहद लाभदायक हैं। इनका इस्तेमाल न सिर्फ त्वचा को कोमल और खूबसूरत बनाता है बल्कि बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आइए जानें किस तरह से गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

rose petals use

गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर उसका पाउडर तैयार किया जाता है और इस पाउडर का इस्तेमाल बालों में कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया जाता है। गुलाब की पंखुड़ी के पाउडर को आवश्यकता के अनुसार अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के साथ मिलाकर विभिन्न पेस्ट बनाए जा सकते हैं और बालों पर कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

गुलाब की पंखुड़ियों केफायदे

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए

dandruff get rid off

डैंड्रफ एक बहुत ही आम समस्या है लेकिन इससे छुटकारा पाना एक मुश्किल है। गुलाब में एक एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होता है जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर का उपयोग एक पेस्ट बनाने के लिए किया जा सकता है जो बालों में डैंड्रफ या फंगस की समस्या से छुटकारा दिलाता है। गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बालों में नमी बनाए रखने और बालों को एक प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है।

बालों को हाइड्रेट करे

गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर का पेस्ट बनाकर और इसका नियमित रूप से उपयोग करके, यह आपके बालों को हाइड्रेट कर सकता है और बालों को चमकदार और हेल्दी बना सकता है। गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर पूरी तरह से प्राकृतिक होता है और बालों पर किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं छोड़ता है। यह बालों को मुलायम बनाता है और बालों से अनावश्यक लवण को हटा सकता है।

बालों के विकास में सहायक

hair growth rose petals

विटामिन बालों के लिए बहुत आवश्यक घटक हैं और विशेष रूप से विटामिन ए, बी, सी और ई जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और स्कैल्प को पोषण देते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार पाउडर ऐसे सभी पोषक तत्वों से समृद्ध होते हैं। गुलाब पाउडर का पेस्ट आपके स्कैल्प के रक्त परिसंचरण को बढ़ाने में मदद करते हैं जो बदले में स्कैल्प के रोम को फिर से जीवंत करता है। यह बालों को चमक और कोमलता देता है, अगर नियमित रूप से इसका उपयोग किया जाता है, तो बालों की वृद्धि को बढ़ाता है और बालों को डैमेज से छुटकारा दिलाता है।

इसे जरूर पढ़ें:गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं ये चीजें, जानें इनके फायदे

बालों में कैसे करें इस्तेमाल

आवश्यक सामग्री

  • नारियल तेल - 1 कप
  • रोज़ मेरी ऑयल - 5 बूंदें
  • शहद -2 चम्मच
  • गुलाब की पंखुड़ियां -2 कप

बनाने का तरीका

rose petals for hair

  • धूप में एक मुट्ठी ताजा गुलाब की पंखुड़ियों को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • गैस की मध्यम आंच पर नारियल तेल को गर्म करें।
  • तेल को ठंडा होने के लिए रखें और इसमें रोज़ मेरी ऑयल की 5 बूँदें मिलाएं।
  • इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • धूप में सुखाई हुई गुलाब की पंखुड़ियों के गहरे भूरे रंग के हो जाने पर, उन्हें मिक्सर में पीसकर महीन पाउडर बनाएं।
  • तैयार तेल में एक बड़ा चम्मच गुलाब की पंखुड़ी का पाउडर मिलाएं।
  • इस मिश्रण में शहद मिलाकर अच्छी तरह से हिलाएं।

इस्तेमाल का तरीका

hair oil rose petals

  • बालों को दो बराबर भागों में विभाजित करें। बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक इस तेल की मालिश करें।
  • बालों को कई भागों में विभाजित करके तेल को पूरे बालों में समाहित होने दें।
  • बालों में अच्छी तरह से मसाज करके बालों को शॉवर कैप से ढकें।
  • इस उपचार को अपने बालों में 45 मिनट के लिए सेट होने दें।
  • 45 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें और माइल्ड कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • हफ्ते में एक बार अपने बालों में इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें।
  • इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ बाल चमकदार भी हो जाएंगे।

गुलाब की पंखुड़ियों का बालों में इस्तेमाल करना पूरी तरह से प्राकृतिक है। लेकिन बालों से सम्बंधित कोई अन्य समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP