आजकल की लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा चलन है बालों को कलर करवाने का। कभी हाई लाइट्स, तो कभी फुल लेंथ हेयर कलर फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया है। सलून में हेयर कलर करवाना बालों की खूबसूरती तो बढ़ा देता है, लेकिन केमिकल युक्त कलर बालों को कई तरह से नुकसान भी पहुंचाता है। केमिकल से होने वाले नुकसान में सबसे ज्यादा बालों का असमय सफ़ेद होना और बालों का जरूरत से ज्यादा झड़ना शामिल है। लेकिन क्या आप जानती हैं बालों को कलर करने के लिए आप नेचुरल तरीके भी आजमा सकती हैं और कुछ आसान तरीकों से घर पर ही बालों के लिए कलर तैयार कर सकती हैं।
ऐसे ही तरीकों में से एक है गेंदे के फूल से बालों के लिए प्राकृतिक कलर तैयार करना। गेंदे के फूल बालों में कलर के साथ बालों की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं और बालों से सम्बंधित कई समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं। गेंदे के फूल बहुतायत में आसानी से मिल जाते हैं और इनसे बहुत ही आसानी से हेयर कलर बनाया जा सकता है। आइए जानें गेंदे के फूल से किसी तरह नेचुरल हेयर कलर तैयार करें।
गेंदे के फूल के बालों के लिए फायदे
गेंदे का फूल बालों के लिए एक हेयर टॉनिक की तरह काम करता है। जिसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ बालों की चमक भी बढ़ जाती है। इन फूलों में मौजूद कोलेजन नामक तत्व बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर देते हैं। ये फूल एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होते हैं जो बालों की स्कैल्प से फंगस और डैंड्रफ जैसी समस्या को कम करते हैं। इन फूलों से तैयार किये गए हेयर कलर से बालों को एक विशेष रंग प्राप्त होता है और ये बालों को डैमेज से भी बचाते हैं।
गेंदे के फूल का नेचुरल हेयर कलर
आवश्यक सामग्री
- गेंदे की पंखुड़ियां - 1 कप
- गुड़हल की पंखुड़ियां -2 चम्मच
- पानी- 2 कप
बनाने का तरीका
- एक पैन या भगोने में पानी को अच्छी तरह से उबाल लें।
- गैस की फ्लेम धीमी करें और गेंदे और गुड़हल (गुड़हल के बालों के लिए फायदे) की पंखुड़ियां डालें।
- पानी को कम से कम 30 मिनट के लिए धीमी फ्लेम पर उबालें।
- 30 मिनट बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें।
- पानी के ठंडा होने पर दोनों फूलों की पंखुड़ियों को बाहर निकालें।
- आप इस पानी को किसी कपड़े या छन्नी से छान भी सकती हैं।
- इस पानी को एक बोतल में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से शैम्पू कर लें।
- अब इस तैयार पानी से बालों की मसाज करते हुए पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
- इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाने के बाद बालों को पानी से न धुलें।
- कुछ दिनों तक बालों को जब भी शैम्पू करें आप इस पानी को बालों में अप्लाई करें।
- ये पानी आपके बालों को बरगंडी और कॉपर कलर देगा।
- हो सके तो बालों को ड्रायर से सुखाने की जगह धूप में सुखाएं।
गेंदे के फूल से तैयार हेयर कलर पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है, लेकिन कमजोर बालों पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik and unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों