herzindagi
hair mask main

DIY: गेंदे के फूल से बने इन हेयर पैक्स से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

आमतौर पर गेंदे के फूल का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। लेकिन इससे तैयार हेयर पैक्स से बालों की खूबसूरती भी बढ़ाई जा सकती है। आइए जानें कैसे 
Editorial
Updated:- 2021-01-25, 14:58 IST

गेंदे का फूल आमतौर पर पूजा में अर्पित किया जाता है और बहुतायत में बहुत आसानी से मिल भी जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बहुतायत में भगवान को अर्पित किया जाने वाला ये पीले रंग का फूल आपके बालों के लिए एक हेयर टॉनिक की तरह काम कर सकता है?

जी हाँ गेंदे के फूल को कई तरह से बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इससे तैयार हेयर मास्क बालों का झड़ना कम करने के साथ बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ की समस्या और हेयर फॉल की समस्या से भी निजात दिलाते हैं। आइए जानें बालों में इसके इस्तेमाल के फायदे और हेयर मास्क बनाने का तरीका।

गेंदे के फूल के बालों के लिए फायदे

marigold flower benefits

बालों को चमकदार बनाए

गेंदे का फूल एक अद्भुत हेयर टॉनिक है। इसके इस्तेमाल से बालों को नरम और चमकदार बनाया जा सकता है। इसके अलावा, बालों के झड़ने को कम करने में गेंदे के फूल को सुखाकर तैयार किए गए पाउडर से बना हेयर मास्क बालों के नए विकास को बढ़ावा देता है।

इसे जरूर पढ़े:हेयरलाइन एक्ने से रहती हैं परेशान, तो जानिए इसके पीछे के असली कारण

हेयर फॉल की समस्या कम करे

hair fall

गेंदे का फूल बालों में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है जो बालों के रोम को स्वस्थ बनाता है। इसके अनुप्रयोग से बाल मोटे होते हैं और टूटने की संभावना कम हो जाती है। गेंदे के फूल में फंगल और एंटी-बैक्टीरियल संक्रमणों से लड़ने की क्षमता होती है। ये बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर देता है।

कैसे बनाएं हेयर पैक

गेंदे का फूल, आंवला और गुड़हल का हेयर पैक

आंवला और गुड़हल के फूल के पाउडर के साथ मिश्रित होने पर मैरीगोल्ड फूलों का पेस्ट आपके बालों के रोम को जड़ स्तर से मजबूत करता है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को रोकता है।

आवश्यक सामग्री

mari gold habiscus

  • गेंदे के फूल - 5 -6
  • गुड़हल के फूल का पाउडर -2 चम्मच
  • आंवला -3 -4

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां अलग करके उन्हें मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • आंवले को कद्दूकस करके या काटकर पेस्ट बना लें।
  • सूखे हुए गुड़हल के फूलों से तैयार पाउडर को एक बाउल में डालें।
  • गेंदे के फोलों और आंवले का पेस्ट बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको एक फाइन पेस्ट तैयार करना है।
  • आप इसमें आवश्यकतानुसार थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • अपने बालों को दो भागों में विभाजित कर लें और अच्छी तरह से हेयर मास्क बालों में लगाएं।
  • सुनिश्चित करें कि हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों की टिप्स तक अच्छी तरह से लग जाए।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें और 20 मिनट तक हेयर मास्क बालों पर लगाए रखें।
  • 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करने से बालों के स्प्लिटएंडस की समस्या कम हो जाएगी और चमक बरकरार रहेगी।

गेंदे के फूल और दही का हेयर मास्क

दही डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और इसमें गेंदे के फूल मिलाने पर इसका असर बालों पर दोगुना होता है।

आवश्यक सामग्री

mari gold yogurd

  • गेंदे के फूल -8 -10
  • दही -1 कटोरी

इसे जरूर पढ़े:Hair Care: आलू के रस का इन 3 तरीकों से करें इस्‍तेमाल, तेजी से बढ़ेंगे आपके बाल

बनाने का तरीका

  • गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को अलग करके मिक्सर में पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें दही मिलाएं।
  • 'दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • तैयार हेयर मास्क (दोमुंहे बालों के लिए ऐसे बनाएं हेयर मास्क) को बालों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बालों को दो भागों में बाँट लें।
  • बालों की स्कैप्ल में मसाज करते हुए बालों की टिप्स तक इस मास्क को लगाएं।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक लें। इसे बीस मिनट के लिए बालों पर लगाए रखें।
  • 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
  • यदि आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
  • इस हेयर पैक के इस्तेमाल के बाद आपको कंडीशनर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है।
  • यह आपके बालों को नमीयुक्त बनाता है, और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।

गेंदे के फूल से तैयार हेयर मास्क से बहुत ही कम समय में बालों की चमक वापस लायी जा सकती है और बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा भी पाया जा सकता है। लेकिन बालों से संबंधित कोई अन्य समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।