DIY: सर्दियों में पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो गेंदे के फूल से बने ये होममेड फेस पैक्स करें ट्राई

गेंदे के फूल से तैयार फेस पैक्स के इस्तेमाल से बहुत जल्द ही त्वचा की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। आइए जानें इन फेस पैक्स को बनाने का तरीका। 

mari gold pack for glow main

गेंदे के फूल का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी पूजा में जरूर किया होगा। गेंदे का फूल अत्यंत पवित्र माना जाता है, इसीलिए इसका उपयोग पूजा -पाठ में किया जाता है। यह देखने में तो सुंदर लगता ही है इसके त्वचा के लिए भी बहुत से लाभ हैं।

गेंदे के फूल से तैयार फेस मास्क से ग्लोइंग त्वचा पाई जा सकती है और त्वचा के कई तरह के विकारों को भी दूर किया जा सकता है। आइये जानें गेंदे के फूल का इस्तेमाल करके फेस पैक्स कैसे बनाए जा सकते हैं।

चमकदार त्वचा के लिए

almond oil marie gold

आवश्यक सामग्री

  • बादाम का तेल -80 मि.ली.
  • गेंदा का फूल- 1
  • कांच का जार -1

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • एक जार में बादाम का तेल डालें और इसमें गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को डुबो दें।
  • लगभग 15 दिनों के लिए इसे ऐसे ही रखा रहने दें।
  • 15 दिनों के बाद कपड़े से इस मिश्रण को छानकर गेंदे की पंखुड़ियों को तेल से अलग कर दें।
  • तैयार तेल का उपयोग रोज़ रात में सोने से पहले करें।
  • सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस पैक का इस्तेमाल सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
  • इस ऑयल के नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगेगी।

इंस्टेंट ग्लो के लिए

marie gold apple rosewater

आवश्यक सामग्री

  • गेंदे के फूल की पंखुड़ियां -1/2 कप
  • गुलाब जल- 5 बड़े चम्मच
  • छिलके वाले सेब के स्लाइस-1/4 कप

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्रियों को मिक्सी में एक साथ पीस लें।
  • तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
  • फेस पैक सूख जाने पर चेहरा पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करने से चेहरा ग्लोइंग नज़र आएगा।

टैनिंग दूर करने के लिए

marie gold honey pack

आवश्यक सामग्री

  • गेंदे की पंखुड़ियों का पेस्ट-1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1 चुटकी
  • ताजे दूध की क्रीम- 1 /2 चम्मच
  • शहद-1 /2 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल करें।
  • फेस पैक (त्वचा में ग्लो लाएं ये फेस पैक) सूख जाने पर अपने चेहरे को पानी से धो लें।
  • कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की टैनिंग दूर होने लगेगी।

तैलीय त्वचा के लिए

mari gold curd

आवश्यक सामग्री

  • गेंदे के फूल का पेस्ट-1 बड़ा चम्मच
  • दही-1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस-1/2 चम्मच
  • गुलाब जल-1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें
  • तैयार फेस पैक को समान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • पैक को अच्छी तरह सूखने दें।
  • फेस पैक सूख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करने से ऑयली स्किन में निखार आ जाता है।

सामान्य त्वचा के लिए

besan mari gold pack

आवश्यक सामग्री

  • गेंदे के फूल का पेस्ट-1 बड़ा चम्मच
  • बेसन -1 बड़ा चम्मच
  • कच्चा दूध-1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पैक तैयार कर लें।
  • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से लगा लें।
  • इसे पूरी तरह से सूखने दें। पैक सूख जाने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक को सप्ताह में तीन बार लगाएं। बहुत जल्द ही त्वचा में निखार आ जाएगा।

यहां बताए गए सभी पैक पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन यदि आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है, तो इन पैक्स का पैच टेस्ट करना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP