घर पर ही बना सकते हैं Inverter के लिए फ्री में बैटरी वाटर, जानें कैसे

आजकल ज्यादातर सभी के घरों में बिजली की समस्या से राहत पाने के लिए इन्वर्टर तो लगे ही होते हैं। इन्वर्टर हमारे जीवन को सरल और आरामदायक बनाने में बेहद लाभकारी है।

 
how to make distilled water

टेक्नॉलजी के जमाने में आजकल सभी घरों में एसी, फ्रिज, कूलर, इन्वर्टर और वाशिंग मशीन जैसी कई चीजें होती हैं। ये चीजें हमारे काम को आसान और समय बचाने के लिए होता है। घरों में ये चीजें तो होती ही हैं इसके अलावा अब लोगों के घरों में इन्वर्टर भी लगे हुए होते हैं। इन्वर्टर का काम घरों में जब बिजली चली जाती है, तो बैटरी के सहारे बिजली सप्लाई करता है। आजकल कोई भी बिना बिजली के ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकता है, ऐसे में इन्वर्टर की आवश्यकता लोगों को ज्यादा पड़ने लगी है।

बता दें कि इन्वर्टर को चलाने के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है और बैटरी को चलाने के लिए बैटरी वाटर, जिसे डिस्टिल्ड वाटर कहा जाता है। डिस्टिल्ड वाटर एक प्यूरीफाई वाटर होता है, जिसका उपयोग किसी भी प्रकार के बैटरी और मोटर स्टार्टर में डालने के लिए किया जाता है।

क्या है डिस्टिल्ड वाटर

battery water

डिस्टिल्ड वाटर वह पानी है जिसे आसवन विधि के माध्यम से तैयार किया जाता है। डिस्टिलेशन पानी को शुद्ध करने की बहुत पुरानी विधि है, जिसमें पानी की सभी अशुद्धियों को साफ (पानी की सभी अशुद्धियों को साफ कैसे करें) कर शुद्ध बनाया जाता है। डिस्टिलेशन विधि में पानी की अशुद्धियों को हटाने के लिए पहले पानी को उबाला जाता है और उसके भाप को इकट्ठा किया जाता है। भाप जब ठंडा हो जाता है, तो यह पानी में बदल जाता है और इसी पानी को डिस्टिल्ड वाटर कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: AC की फिल्टर को कभी इन चीजों से ना करें साफ

घर पर फ्री में बना सकते हैं डिस्टिल्ड वाटर

distilled water

आजकल अस्सी प्रतिशत घरों में AC (AC की सफाई) होता ही है। आप सभी ने यह देखा होगा कि ऐसी के पीछे से एक पाइप निकली हुई होती है। जब हम ऐसी चालू करते हैं और तेज गर्मी होती है, तो AC के पीछे निकले इस पाइप से लगातार पानी टपकते रहता है। जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह बेकार पानी नहीं है बल्कि डिस्टिल्ड वाटर है, जिसका उपयोग आप इन्वर्टर की बैटरी और कार समेत दूसरे उपकरणों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल होता है।

इसे भी पढ़ें: इन्वर्टर की बैटरी को खराब होने से बचाना है, तो ऐसे करें साफ

AC के पानी को फेंकने के बजाए इसे बोतल में इकट्ठा करें और डिस्टिल्ड वाटर की तरह इस्तेमाल करें। यह एक फ्री तरीका है, जिसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP