बिना आरओ के मानसून में खराब पानी को इन तरीकों से करें प्यूरिफाई

बरसात में सभी चीजों को एक्स्ट्रा सफाई के साथ यूज करना चाहिए। ऐसे में पानी को भी हमें प्यूरीफाई करके पीना चाहिए। इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे बिना आरओ के पानी को शुद्ध कर सकते हैं।

 
 methods of water purification

बरसात का महीना चल रहा है, इस महीने में हमें सभी चीजों की एक्स्ट्रा सफाई की जरूरत होती है। बात चाहे फल सब्जियों की हो या पानी की इसे ठीक से साफ या प्यूरीफाई करके नहीं यूज किए तो हमारा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। बहुत से लोग शुद्ध पानी के लिए घरों में आरओ मशीन लगाते हैं, बता दें कि आरओ मशीन काफी ज्यादा महंगा होता है इसलिए सभी कोई इसे नहीं लगवा सकते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में पानी को शुद्ध करके पीना भी जरूरी है, इसलिए हम आपके लिए कुछ घरेलू तरीके लाए हैं, जिससे आप बिना आरो मशीन के पानी को शुद्ध कर सकते हैं।

नमक और नींबू

 steps of water purification

बारिश के दिनों में नमक और नींबू डालकर पानी को उबालें और ठंडा करके पीना चाहिए। नमक, नींबू और गरम पानी का अपने अलग ही स्वास्थ्य लाभ हैं। ऐसे में यदि आपके घर में आरो मशीन नहीं है तो एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें और उसमें नींबू और थोड़ा नमक डालकर उबाल लें। नमक और नींबू प्राकृतिक किटाड़ु नाशक हैं, जो पानी में मौजूद बैक्टीरिया को मार सकते हैं।

फिटकरी

water purification process steps

फिटकरी का उपयोग भी आप पानी को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए कर सकते हैं। अधिकतर गांव में वाटर प्यूरीफायरया आरो मशीन नहीं होते हैं। ऐसे में वे बारिश के दिनों में घरेलू तरीकों को अपनाकर पानी को शुद्ध करते हैं। फिटकरी के छोटे टुकड़े को आप गरम पानी में डालें और गर्म होने दें। पानी में मौजूद बैक्टीरिया को मारने के लिए फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा असरदार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : किचन से ऐसे हटाएं भुनगे, खाना रहेगा हाईजीनिक

क्लोरीन या दूसरे वाटर प्यूरीफायर ड्रॉप

water purification process without ro system

क्लोरीन को पहले कुएं के पानी में डाला जाता था ताकी बारिश के दिनों में कुएं में पनपे कीटाड़ू और सूक्ष्म जीव नष्ट हो सके और पूरा पानी पीने लायक शुद्ध हो पाए। आप क्लोरीन या सोडियम के अलावा मेडिकल शॉप से दूसरे वाटर प्यूरीफायर ड्रॉप लाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। मेडिकल से लाए हुए ड्रॉप क्लोरीन से ज्यादा बेहतर होते हैं साथ ही, इससे आपके सेहत को भी किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता है (मानसून किचन हाइजीन)।

नमक डालकर उबालें

how to purify water in monsoon without ro machine

पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पानी को अच्छे से उबालें। इतना ज्यादा नमकन डाले कि पानी नमकीन लगें। थोड़ी मात्रा में नमक डालकर पानी उबालने से मौजूद बैक्टीरिया ठीक से मर जाएंगे और पानी शुद्ध हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें : बरसात में इस तरह धोकर खाएं हरी सब्जियां, नहीं बचेगा एक भी कीड़ा

ये रहे वो तरीके जिससे आप मानसून में पीने के पानी के बिना आरो के भी प्यूरिफाई कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP