शादी की तारीख तय हो जाने के बाद सबसे पहला काम होता है मेहमानों को न्योता देना। इसके लिए आपको शादी का कार्ड छपवाना पड़ता है। अगर आप गलती से भी किसी मेहमान को शादी का कार्ड देने नहीं पहुंचे, तो मेहमान नाराज होकर बैठ जाते हैं। लेकिन कपल्स के लिए केवल कार्ड बांटना ही नहीं, बल्कि डिजाइन चुनना भी एक बड़ा काम होता है। मार्केट में इतने तरह के कार्ड मिलते हैं कि कपल्स को समझ नहीं आता कि कौन सा कार्ड चुनें।
इसके साथ-साथ कपल्स चाहते हैं कि उनके शादी का कार्ड सबसे अलग और सबसे सुंदर हो। अगर आप भी अपनी शादी के कार्ड के लिए कोई अच्छा डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ अच्छे डिजाइन के बारे में बताएंगे।
कपल एनिमेडिट कार्ड
अगर आप अपने वेडिंग कार्ड में कुछ यूनिक करना चाहते हैं, तो आप कार्ड में एनिमेटेड कार्टून डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपल अपनी फोटो का भी एनिमेशन बनाकर कार्ड में लगवा सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो नॉर्मल इंटरेस्टिंग कार्टून का यूज कर अपना शादी का कार्ड डिजाइन कर सकते हैं। (शादी के कार्ड पर खूब जचेंगे ये खूबसूरत आमंत्रण संदेश)
इसे भी पढ़ें- शादी के कार्ड के लेटेस्ट डिजाइन
3D वेडिंग कार्ड डिजाइन
इस तरह के कार्ड भी कपल्स को बहुत पसंद आते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से गोल आकार या चौकोर आकार का भी डिजाइन चुन सकते हैं। इसमें जैसे ही मेहमान आपके कार्ड को खोलेंगे, तो इसे देखकर हैरान रह जाएंगे।
इसमें आप चाहें, तो कार्ड में अपने मेहमानों की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इससे मेहमान कभी आपके शादी के कार्ड को फेकेंगे नहीं।
इसे भी पढ़ें:Wedding Card: इन टिप्स की मदद से सस्ते में खरीदें वेडिंग इनविटेशन कार्ड
राजा-महाराजा स्टाइल वेडिंग कार्ड
इस तरह का वेडिंग कार्ड देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो राजा-महाराजाओं के समय जिस तरह खत और निमंत्रण भेजे जाते थे, उस तरह कार्ड का डिजाइन बना सकते हैं। आपका यह सिंपल और यूनिक तरीका हर किसी को पसंद आएगा।
आपको एक पेपर के अंदर ही शादी से जुड़ी सभी बातें लिखनी है। इसे एक सुंदर रिबन से बांधे और मेहमानों को मिठाई के डिब्बे के साथ भेजें। यकीन मानिए आपका ये तरीका हर किसी को पसंद आएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Amazone, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों