herzindagi
how can i prepare my child for pcs j exam in hindi

बच्चे को सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में जज बनाने का है आपका सपना तो ऐसे करवाएं तैयारी

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बच्चे को कैसे जज के एग्जाम यानी पीसीएस जे के लिए तैयारी करवा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 07:00 IST

माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा और सीख प्रदान करें ताकि उसका करियर भविष्य में बहुत अच्छा हो। अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा बड़ा होकर जज बने और आपका नाम रोशन करे तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप अपने बच्चे को जज बना सकती हैं और उसकी तैयारी करवा सकती हैं इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

1)एलएलबी के बेसिक करवाएं क्लियर

tips to prepare my child for judiciary exam

आपको अपने बच्चे को लॉ से जुड़ी हुई जानकारी को क्लियर करवाना चाहिए। आपको सबसे पहले उसे 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करने के लिए कह सकती हैं और अच्छे कॉलेज में दाखिला दिलवाने के लिए आपको उसे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी भी करवानी होगी। अगर आपके बच्चे के लॉ से जुड़े हुए बेसिक क्लियर होंगे तो वह पीसीएस जे के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: अगर पढ़ेंगी यह टिप्स‍ तो एग्जाम स्ट्रेस से बच जाएगा आपका बच्चा

2)सेल्फ स्टडी करने के लिए कहें

आपको अपने बच्चे को सेल्फ स्टडी करने के लिए कहना चाहिए क्योंकि इससे वह खुद यह तय कर पाएगा कि उस किन टॉपिक पर सही से ध्यान देना है और कौन से टॉपिक ऐसे हैं जिसमें उसकी तैयारी अधूरी है। इसके अलावा आप उसे नियमित रूप से अखबार पढ़ने के लिए अवश्य कहें ताकि उसकी नॉलेज भी अपडेट रहे और वह मुख्य विषयों के अलावा भी दुनिया में घट रही चीजों के बारे में जानकारी रखे।

3)इन विषयों पर करवाएं फोकस

आपको अपने बच्चे को मुख्य रूप से भूगोल, संस्कृति, राजनीति, भारतीय इतिहास, तकनीक और विज्ञान, अर्थशास्त्र, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और कम्युनिकेशन से संबंधित विषयों पर फोकस करना को कहना चाहिए क्योंकि इन विषयों की जानकारी होना इस एग्जाम के लिए बेहद जरूरी होता है।

इसे जरूर पढ़ें: अगर बच्चा हो रहा है चिड़चिड़ा या बीमार तो ऐसे करें उनका तनाव दूर

4)पेपर पैटर्न के बारे में बताएं

आपको अपने बच्चों को पीसीएस जे एग्जाम के पैटर्न के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए क्योंकि अगर आपके बच्चे को एग्जाम से जुड़ी हुई चीजों के बारे में पता होगा तो वह उस हिसाब से अपनी तैयारी पर फोकस कर पाएगा। इसके अलावा आपको अपने बच्चे को यह सुझाव भी देना चाहिए कि वह सबसे ज्यादा फोकस जनरल नॉलेज और लीगल एप्टीट्यूड पर रखे।

इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने बच्चे की पीसीएस जे के लिए तैयारी करवा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।