बिना सुई धागे के पुरानी टी-शर्ट से बना सकती हैं ब्रा, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

क्या आप जानती हैं कि पुरानी टी-शर्ट से बिना सुई-धागे के ब्रा किस तरह से बनाई जा सकती है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
how to make bra from old tshirt

टी-शर्ट एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश आउटफिट है। टी-शर्ट को ऑफिस से लेकर पार्टीज में भी पहना जाता है। यही वजह है कि हम सभी के पास एक ना एक ऐसी टी-शर्ट होती है, जो हमें खूब पसंद होती है। भले ही वह टी-शर्ट घिस जाती है या उसका रंग उड़ जाता है लेकिन, हम उसे फेंकते नहीं है।

अगर आपके पास भी कोई ऐसी टी-शर्ट है जिसका रंग उड़ गया या वह खराब होने लगी है, लेकिन आप उसका पोछा बनते नहीं देख सकती हैं। तो आज हम पुरानी टी-शर्ट से एक ऐसी चीज बनाने की ट्रिक लेकर आए हैं, जो आपके कंफर्ट का ध्यान रखेगी और फेवरेट टी-शर्ट को भी दूर नहीं जाने देगी। जी हां, आप पुरानी टी-शर्ट से कंफर्टेबल ब्रा बना सकती हैं और वह भी बिना सुई-धागे का इस्तेमाल किए। आइए, यहां जानते हैं कि बिना सुई धागा के पुरानी टी-शर्ट से ब्रा बनाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

पुरानी टी-शर्ट से इस तरह बनाएं ब्रा

bra from old tshirt

पुरानी टी-शर्ट से ब्रा बनाने के लिए आपको सुई धागा तो नहीं, लेकिन कुछ अन्य चीजों की आवश्यकता होगी।

आवश्यक सामग्री:

  • एक पुरानी टी-शर्ट (जिसका कपड़ा थोड़ा मोटा हो)
  • कैंची
  • एक पेंसिल या मार्कर

टी-शर्ट से ब्रा बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े को एक समतल सतह पर अच्छी तरह से फैला दें।

टी-शर्ट को अच्छी तरह से फैलाने के बाद उन हिस्सों पर निशान बनाएं, जिसे आप ब्रा के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हैं। अगर आप बिना सुई धागा के ब्रा बना रही हैं, तो ऊपरी हिस्से पर बनाएं। इसके लिए, पेंसिल या मार्कर की मदद से जितना गहरा गला चाहिए उसे मार्क करें। गले के साथ शोल्डर की स्ट्रिप भी मार्क करें। (फटी बेडशीट को ऐसे करें रीयूज)

अच्छी तरह से मार्किंग करने के बाद कैंची की मदद से कटिंग कर लें। गले की कटिंग के बाद लंबाई भी मार्क करके काट लें।

इसे भी पढ़ें: पुरानी और खराब T-Shirts को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

लंबाई काटने के बाद एक ढीली-ढाली ब्रा तैयार हो जाएगी। अगर आप चाहती हैं कि ब्रा बिल्कुल फिटिंग की रहे, तो आप साइड्स में भी कट लगा सकती हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस लंबाई के बीच में दोनों तरफ वी शेप में कटिंग कर लें।

कटिंग के बाद टेड़े-मेढ़े हिस्सों को मोड़ लें और उन पर दबाकर प्रेस करें, जिससे वह अच्छी तरह से मुड़ जाएं। अगर प्रेस से दबाने पर भी काम नहीं बन रहा है, तो आप ग्लू से टेड़े-मेढ़े किनारों को चिपका भी सकती हैं।

ध्यान रहे कि ब्रा के किनारों को चिपकाने के लिए कपड़े वाली ही ग्लू का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि हार्ड ग्लू आपका कपड़ा खराब कर सकती है।

ब्रा बनाने के लिए यह टिप्स भी कर सकती हैं मदद

DIY Ideas

  • पुरानी टी-शर्ट से बनी ब्रा में बेहतर फिटिंग के लिए आप अंदरूनी हिस्से में एक छोटा-सा कपड़ा लगा सकती हैं। यह कपड़ा आप ग्लू से चिपका सकती हैं या फिर सुई-धागे से सिल सकती हैं।

  • ब्रा को डिजाइनर लुक देने के लिए आप मोती और सितारों की मदद भी ले सकती हैं। आप चाहें तो किसी पैटर्न में सितारे-मोती लगा सकती हैं या फिर कुछ-कुछ दूरी पर भी चिपका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पुराने-फटे पजामे को फेंके नहीं, इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

  • पुरानी टी-शर्ट से बनी ब्रा बनाने की यह ट्रिक एक सिंपल स्पोर्ट्स ब्रा बनाने के लिए है। अगर आप किसी खास तरह की ब्रा बनाना चाहती हैं, तो आपको सिलाई या सुई-धागा की मदद ले सकती हैं।(पुराने बॉक्स का ऐसे करें रीयूज)

  • ध्यान रहे कि बिना सिलाई या सुई-धागा से बनी इस ब्रा की मजबूती और टिकाऊपन लिमिटेड हो सकता है। ऐसे में इसे पहनकर बाहर जाने का रिस्क सोच समझकर ही लें।

पुरानी टी-शर्ट से ब्रा किस तरह बनाई जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP