Reuse Tips: पुरानी और खराब T-Shirts को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

Ways To Reuse Old T-Shirts: घर में मौजूद अलग-अलग चीजों की तरह आप टी शर्ट को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप पुरानी टीशर्ट का क्या कर सकते हैं। 

 
ways to reuse old t shirts

Ways To Reuse Old T-Shirts: घर में मौजूद कोई भी सामान बेकार नहीं होता है। यहां तक की आप पुरानी टीशर्ट की मदद से भी अलग-अलग काम कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार टीशर्ट का रंग उतर जाता है या होल हो जाते हैं। इस वजह से ना चाहते हुए भी हमें टी शर्ट फेंकनी पड़ती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप टीशर्ट को पहनने की बजाए किन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुरानी टीशर्ट से बनाए डोर मेट (How to Make Doormat from T Shirt)

How to Make Doormat from T Shirt

सालों से बहुत लोग घर पर ही डोर मेट बनाते आ रहे हैं। घर पर डोर मेट बनाने के लिए आपको बस पुराने कपड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटने के बाद एक-दूसरे के साथ जोड़ना होता है। अगर आपके घर में 3-4 पुरानी टी शर्ट है, तो आप उससे भी डोर मैच बना सकते हैं। ऐसा करने पर आपका डोर मेट मुफ्त में तैयार हो जाएगा।

पुरानी टीशर्ट की मदद से करें सफाई (How to Reuse Tshirt for Cleaning)

How to Reuse Tshirt for Cleaning

पुरानी टीशर्ट की मदद से आप घर की सफाई कर सकते हैं। फिर चाहे फर्निटर की सफाई हो या पूरे घर की डस्टिंग, आप आराम से घर को चमका सकते हैं। पुरानी टीशर्ट पर होममेड क्लीनर लगाकर सफाई करने पर आपको ज्यादा भील मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

पुरानी टीशर्ट से बैग कैसे बनाएं (How to Make Bag from Old T shirts)

How to Make Bag from Old T shirts

घर के छोटे मोटे सामान को संभाल कर रखने के लिए आप बैग भी बना सकते हैं। पुरानी टीशर्ट से एक मजबूत बैग तैयार किया जा सकता है, जिसमें आप घर के छोटे-मोटे सामान को संभाल कर रख सकते हैं।

पुरानी टीशर्ट को कपबर्ड में बिछाएं (How to Reuse Old Tshirts)

इन सभी टिप्स के अलावा आप पुरानी टीशर्ट की मदद से रसोई और बाथरूम के कपबर्ड को भी साफ रख सकते हैं। कपबर्ड पर कपड़ा बिछाकर रखने से धूल-मिट्टी दूर रहती है। ऐसे में आप पुरानी टी शर्ट को कपबर्ड के आकार को काटकर उसे भी बिछा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःDIY Reuse Bottle: घर पर रखी पुरानी बोतल से बनाएं ये 3 कमाल की चीजें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP