herzindagi
What can you do with old bed sheets

Reuse Tips: फटी हुई बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें सफाई के लिए इस्तेमाल

Uses for Old Bed Sheets: पुरानी फटी बेडशीट से आप घर के एक-दो नहीं ढेर सारे काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 10:54 IST

Uses for Old Bed Sheets: हम सभी रोजाना खाली और खराब हुए ढेर सारे सामान को फेंक देते हैं। फिर चाहे खराब टूथब्रश हो या फटी हुई बेडशीट। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि फटी हुई बेडशीट आपके घर के लिए कितनी कमाल की चीज है? इस आर्टिकल में जानें कुछ आसान हैक्स जिनकी मदद से आप अपने घर की फटी हुई बेडशीट को यूज कर पाएंगे। 

पुरानी बेडशीट से घर को करें साफ 

Uses for Old Bed Sheets

घर के अलग-अलग हिस्सों में धूल मिट्टी और जिद्दी दाग लगे होते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए आप पुरानी बेडशीट को इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बेडशीट से डस्टर के आकार के 2 पीस काटने हैं और दोनों को एक के ऊपर एक रख कर सिल देना है। इसके बाद आप बेडशीट के हिस्से को डस्टर की तरह सफाई के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़ेंः बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

पुरानी बेडशीट की मदद से घर को धूल से बचाएं 

Uses for Old Bed Sheets for house cleaning

  • पुरानी और खराब बेडशीट की मदद से आप अपने घर को धूल से भी बचा सकते हैं। घर के खिड़की-दरवाजे से घर में बड़ी मात्रा में धूल आती है। हालांकि, हम हर वक्त खिड़की और दरवाजे को बंद करके नहीं रख सकते है। 
  • ऐसे में आप पुरानी बेडशीट के खराब हिस्से को काट लें और बचे हुए सही हिस्से को पर्दे की तरह इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ पुरानी बेडशीट से डोरमेट भी बनाया जा सकता है। (पुरानी बेडशीट से बनाएं ये चीजें)

make door mat from old bed sheets

पुरानी बेडशीट कपबर्ड में बिछाएं

रसोई और बाथरूम के कपबर्ड में अगर कपड़ा ना बिछाया जाए, तो गंदगी एकत्रित हो जाती है। बहुत बार डिब्बों में रखी चीजों के गंदे निशान भी कपबर्ड पर लग जाते हैं। आप खराब बेडशीट की मदद से कपबर्ड के लिए कपड़ा भी तैयार कर सकते हैं। 

पुरानी बेडशीट से बनाएं पोछा 

how to clean floow with old bedsheets

पुरानी बेडशीट की मदद से आप पौछा भी बना सकते हैं। इससे आपका पोछा खरीदने का खर्च बचेगा। बता दें कि बेडशीट का कपड़ा बहुत हल्का होता है, इसलिए इसकी मदद से फर्श की सफाई बहुत अच्छे से होती है। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Plastic Bottles: घर पर पड़ी पुरानी प्लास्टिक बोतल को इस तरह करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik      

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।