Reuse Ideas: पुराने-फटे पजामे को फेंके नहीं, इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

Pajama Reuse: घर में मौजूद खराब कपड़ों को आप दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके घर में वेस्ट और एक्सट्रा कपड़े मौजूद हैं, तो आप उन्हें इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
reuse old pajama

Pajama Reuse:खराब चीजों को आप फेंके, इससे बेहतर है कि दोबारा इस्तेमाल कर लें। पर सवाल यह है कि हर एक छोटी-बड़ी चीज को दोबारा इस्तेमाल किया कैसे जाए? बता दें कि फटे और खराब पजामों को फेंकने की बजाए अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

खराब पजामों से बनाएं डोरमेट

doormat

पुराने और फटे हुए पजामों को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप डोरमेट बना लें। डोरमेट बनाने के लिए आपको बस पुराने कपड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटना है और डोरमेट की आकार देना है। पजामे का कपड़ा अलग होता है, ऐसे में उससे काफी बढ़िआ पायदान बनाया जा सकता है।

खराब पजामे से बनाएं बैग

Pajama Reuse hacks

मार्केट से घर का सामान और सब्जी आदी लाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बैग भी आप फटे हुए पजामे से बना सकते हैं। आपको बस पजामे की सिलाई को खोलना होगा। अब कपड़े को जोड़कर बैग की शेप देते हुए काटे और फिर सिर दें। बैग जितना मजबूत होगा, आप उसमें उतना ज्यादा सामान उठा पाएंगे।

पजामे से करें घर की सफाई

house cleaning cloth pajama

घर की सफाई के लिए लोग डस्टिंग का कपड़ा खरीदते हैं। पजामे का कपड़ा भी डस्टिंग करने के लिए परफेक्ट है। आपको पूरे पजामे में से छोटा सा हिस्सा काट लेना है और उससे घर की धूल-मिट्टी को दूर करना है।

बनाएं छोटे बच्चों के लिए खिलौने

Pajama Reuse as toy

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप छोटे बच्चों के खिलौने भी फटे हुए पजामे की सहायता से बना सकते हैं। आपको बस सही हिस्से के टॉय का आकार देना है और उसे सिलना है। अब वेस्ट कपड़े को टॉय के अंदर डालें। छोटे बच्चों के लिए ऐसे टॉय सेफ भी होते हैं और वो आराम से खेल भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःReuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP