Reuse Hacks: घर मौजूद हैं बहुत सारे खाली बॉक्स तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

घर में मौजूद हर एक चीज की तरह खाली बॉक्स को भी कई तरीकों से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में जानें खाली बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके। 

 
empty boxes reuse

Reuse Empty Box: हम अपने घर के लिए कई चीजें खरीदते हैं। कुछ चीजों को इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ बेकार समझकर फेंक देते हैं। मगर बहुत बार सही चीजों को भी हम बेकार समझते हैं, जो कि गलत है। अब आप खाली बॉक्स को ही देख लिजिए। ऑनलाइन ऑर्डर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक बॉक्स में आते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप इन खाली बॉक्स को कैसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

खाली बॉक्स को कैसे करें रियूज

Reuse Empty Boxes

खाली बॉक्स को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप इन बॉक्स में घर के अन्य सामान रख लें। बहुत बार घर में ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिन्हें हम ना ही रोज इस्तेमाल करते हैं और ना ही वो बेकार होती है। ऐसे सारे सामान को खाली बॉक्स में संभाल कर रखा जा सकता है। (पुराने कप को ऐसे करें रियूज)

कंबल पैर करके रखें

सुबह सोकर उठने के बाद कंबल को कहा रखा जाए यह सोचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा होने पर आप कंबल को बॉक्स में पैक करके घर के एक कोने में रख सकते हैं। इससे बार-बार कंबल खुलेगा नहीं। वहीं, जब सर्दियां खत्म हो तो आप इन्ही बॉक्स में कंबल को पैक करके बेड या कप बर्ड में रख सकते हैं।

शिफ्टिंग के दौरान बहुत काम आते हैं खाली बॉक्स

reuse empty box

शिफ्टिंग के दौरान भी आप खाली बॉक्स को इस्तेमाल कर सकते हैं। ढेर सारा सामान एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए खाली बॉक्स एक कमाल की चीज है।

छोटे बॉक्स को बनाएं ज्वेलरी बॉक्स

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप खाली बॉक्स से ज्वेलरी बॉक्स भी बना सकते हैं। बहुत बार ज्वेलरी को रखने के लिए लोगों को पास बॉक्स नहीं होता, जिस वजह से ज्वेलरी गुम और खराब हो जाती है। ऐसे में आप खाली बॉक्स से ज्वेलरी बॉक्स बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःReuse Hacks: क्रीम के खाली बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP