herzindagi
What can I do with empty tissue boxes

Reuse: खाली टिशू बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें घर के कामों के लिए इस्तेमाल

Tissue Box DIY Ideas: घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे टिशू पेपर को भी दोबारा इस्तेमाल करके&nbsp;इस्तेमाल कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 12:18 IST

Tissue Box DIY Ideas: हमारे घर में मौजूद हर एक चीज को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना हम ऐसी कई चीजें फेंक देते हैं, जो दोबारा काम आ सकती है। अगर कोई बॉक्स खुला हुआ है, तो आप फेंकने की जगह दोबारा इस्तेमाल करने का प्रयास करें। अब आप टिशू पेपर को ही देख लिजिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे टिशू बॉक्स को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

टिशू बॉक्स को करें रियूज 

reuse tissue box

मार्केट में टिशू पेपर का पैकेट 15-20 रुपये का आएगा। वहीं, अगर आप टिशू बॉक्स खरीदें तो उसके लिए आपको कम से कम 60-80 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आपका टिशू बॉक्स जैसे ही खाली हो आप उसे फेंकने की जगह दोबारा टिशू पेपर खरीदकर बॉक्स में रख सकते हैं। इससे आपका बॉक्स भी रियूज हो जाएगा और खर्च भी कम आएगा। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

टिशू बॉक्स में रखें सामान 

Tissue Box DIY Idea

घर में छोटी-मोटी बहुत सारी चीजें होती हैं। आप टिशू पेपर खत्म हो जाने के बाद बॉक्स में इन सामान को भी संभाल कर रख सकते हैं। ऐसा करने से आपका सामना घुम नहीं होगा और बॉक्स भी रियूज हो जाएगा। आप चाहें तो बॉक्स को सजाकर उसे खास लुक भी दे सकते हैं। इससे आपका घर खूबसूरत भी लगेगा।

टिशू बॉक्स से बनाएं शोपीस 

Tissue Box Ideas

समय के साथ लोग क्रिएटिव चीजें इस्तेमाल करते हैं। देखने में भी होममेड आइटम्स बहुत खूबसूरत लगती हैं। आप आसानी टिशू पेपर पर अलग-अलग रंग के पेपर चिपका कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका टिशू बॉक्स इस्तेमाल हो जाएगा और मार्केट से आपको शोपीस नहीं खरीदने पड़ेंग। 

छोटे बच्चों के काम आएगा टिशू बॉक्स 

ways to reuse tissue box for children

इन सभी टिप्स के साथ-साथ छोटे बच्चे पढ़ते वक्त पेंसिल के छिलकों आदी को फेंकने के लिए भी खाली टिशू पेपर बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर में कूड़ा और गंदगी कम होगी। 

इसे भी पढ़ेंः Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।