घर में मौजूद इन वेस्ट चीजों से सजाएं Terrace गार्डन

टेरेस गार्डन की सजावट करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, इसकी मदद से आप अपने टेरेस गार्डन को मिनटों में सजा सकती हैं। 

 

terrace decor hacks

टेरेस गार्डन की सजावट करना इतना भी मुश्किल नहीं हैं। आप चाहे तो अपने ही घर में पड़े कुछ वेस्ट सामानों की मदद से अपने घर के टेरेस गार्डन की सजावट कर सकती हैं। टेरेस गार्डन की सजावट कैसी करनी हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं।

दिवाली की लाइट्स से सजाएं टेरेस गार्डन

आपने जो लाइट दिवाली के समय घर की सजावट को करने के लिए किया होगा। उसी फेरी लाइट्स की मदद से आप अपने टेरेस गार्डन की सजावट कर सकती हैं। ऐसे में आपका टेरेस गार्डन देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

टेरेस गार्डन में झूला लगाएं

कई लोग घर के अंदर झूला रखते हैं। आप चाहे तो टेरेस गार्डन में भी झूला लगा सकती हैं। ऐसे में आपका टेरेस गार्डन काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा। झूले को आप चाहे तो आर्टिफिशियल फूलों की मदद से सजा सकती हैं।

टेरेस गार्डन में कलरफुल फूल के पौधे लगाएं

some tips for rooftop garden or terrace garden inside

गार्डन में अगर फूल ना हो तो गार्डन खूबसूरत नहीं लगता है। ऐसे में आपको अपने गार्डन में कलरफुल फूल के पौधे जरूर लगाना चाहिए। यह आपके टेरेस गार्डन की खूबसूरती को मिनटों में बढ़ा सकते हैं। कोशिश करें की पूरे टेरेस गार्डन के साइड में कलरफुल फूल के पौधे लगाएं।

इसे भी पढ़ेंःटेरेस गार्डन में कीटों से छुटकारा पाने के नेचुरल तरीके

शोपीस रखें

आप चाहे तो अपने टेरेस गार्डन में शोपीस भी रख सकती हैं। शोपीस देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। आप चाहे तो किसी भी तरह का शोपीस अपने गार्डन एरिया में रख सकती हैं। इससे आपके टेरेस गार्डन की खूबसूरती बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःछत पर गार्डनिंग करते समय इन छह टिप्स को करें फॉलो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP