यह मौसम होता ही खराब है...ना सर्दी ना गर्मी....उमस इतनी ही चिपचिपाहट पैदा हो जाती है। नमी की वजह से कई तरह के कीड़े पैदा होने लगते हैं। सबसे ज्यादा गार्डन में...नमी की वजह से जब कीट का रोग पौधों में लगता है, तो पूरा पौधा खराब करके ही छोड़ता है। कीड़े लगने से पौधे खराब दिखने लगते हैं, वे बढ़ना बंद कर देते हैं और कुछ समय सूख जाते हैं। कई बार तो कीड़े-मकोड़े के साथ कैटरपिलर (इल्ली) भी पौधों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।
ये पत्तियों, फूलों, फलों और पौधों के अन्य भाग को चबा जाते हैं, जिससे काफी नुकसान होता है। कैटरपिलर पत्तियों और फूलों की कलियों में छेद कर देते हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए लोग केमिकल युक्त पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे पौधों को और नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें नेचुरल तरीके अपनाकर कीटों से छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे-
पौधों में कौन-कौन से कीट लगते हैं?
कीट से छुटकारा पाने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि पौधों में किस किस्म का कीड़ा लगा है, ताकि उसी हिसाब से इलाज किया जाए। हालांकि, ज्यादातर पौधों में थ्रिप्स, स्पाइडर माइट्स, मिलीबग, एफिड्स, व्हाइटफ्लाई, कैटरपिलर, लीफ बीटल्स एंड वीविल्स, लीफ माइनर, कटवर्म आदि कीड़े लगते हैं।
तो पहले पौधे की प्रकृति के हिसाब से कीट को पहचानें और फिर इलाज करें। (हल्दी पाउडर से बरसाती कीटों से पाएं छुटकारा)
इसे जरूर पढ़ें-पौधों को नुकसान पहुंचा रही हैं टिड्डियां, इन 4 टिप्स से छुटकारा पाएं
पौधों में कीट होने का क्या कारण है?
वैसे तो पौधों में कीट लगने का कोई एक वजह तो नहीं है। पर कहा जाता है कि मौसम में बदलाव होने की वजह से यह समस्या पैदा हो जाती है। साथ ही, अगर आप पौधे की मिट्टी पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे हैं या पानी समय पर नहीं डाल रहे हैं, तो भीपौधों में कीट लगने की समस्याएंपैदा हो जाती हैं।
कीड़े लगने पर अधिकतर पौधों के पत्ते पीले हो जाते हैं और जड़े सूख जाती हैं। ऐसे में पौधों की नियमित रूप से देखभाल करें।
पौधों को कीट से छुटकारा पाने के लिए स्प्रे कैसे बनाएं?
यह तो हम सभी जानते हैं कि नीम के पत्तों में अनगिनत फायदे होते हैं। पर क्या आपको पता है कि नीम के पत्ते एक तरह से कीटनाशक का भी काम करते हैं। अगर आपके गार्डन में कीट की समस्या पैदा हो गई है, तो यह नुस्खा असरदार हो सकता है।
पौधों में कैसे करें स्प्रे?
- सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2 कप नीम के पत्तों को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।
- पानी ठंडा हो जाए तो छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
- इस मिश्रण में 2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण का छिड़काव पौधे पर करें। इस प्रकिया को सप्ताह में दो-तीन जरूर करें।
- इसकी महक और कड़वेपन के चलते कीट पौधों से दूर ही रहेंगे।
कीट को पौधों से दूर रखने के लिए खाद का करें इस्तेमाल
पोटाश खाद पौधों के लिए काफी फायदेमंद होती है। ये ऑरेंज कलर की होती है, जिसे ज्यादातर सब्जियों के पौधों में डाला जाता है। पोटाश ग्रोथ को आगे बढ़ाता है और अगर पौधा किसी कारण से मर रहा है या फिर इसमें किसी तरह से ग्रोथ नहीं हो रही तो इसे यूज करना चाहिए। वहीं, कीट को दूर रखने के लिए पोटीग मिक्स करें।
पौधों में ओवर वॉटरिंग करने से बचें
कीट को सबसे ज्यादा नमी आकर्षित करती है और अगर पौधे की मिट्टी में नमी ज्यादा होगी, तो कीट लगने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी। चूंकि ये कीट अपने अंडे नम मिट्टी के भीतर रखना पसंद करते हैं। इसलिए एक अधिक पानी वाला हाउसप्लांट जल्दी से ही कीड़ों के संक्रमण की मेजबानी करना शुरू कर सकता है।
पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी देना पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है पौधों को पानी तभी देना चाहिए जब मिट्टी स्पर्श से सूखी महसूस हो।
इसे जरूर पढ़ें-Gardening Tips: इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा
कैमोमाइल टी-बैग का करें इस्तेमाल
पौधे को कीट से दूर रखने के लिए कैमोमाइल चाय बैग इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह एक प्रभावी कीटनाशक की तरह प्राकृतिक रूप से काम करती है, जो पौधों से फंगस को हटाने में काफी मददगार है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप लगभग 2 लीटर पानी में 2 टी-बैग को डालकर कुछ देर के लिए रख दें।
फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और फंगस संक्रमित जगह पर इस मिश्रण का स्प्रे करें। इसके इस्तेमाल से बहुत जल्द ही फंगस दूर होने लगता है।
इन ट्रिक्स से गार्डन से कीट को दूर रखें। वहीं, अगर अगर आपके मन में पौधे से संबंधित कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों