किचन गार्डन को उचित देखभाल की ज़रूरत होती है। अगर सही से देखभाल न की जाए तो कीड़े लगने की वजह से पौधे जल्द ही ख़राब हो जाते हैं। आपने खेत या गार्डन में टिड्डियों को ज़रूर देखा होगा। यह किसी भी पेड़ और पौधे को काफी नुकसान पहुचाते हैं। टिड्डियां एक मिनट के अंदर किसी भी पौधे को दीमक की तरह खोखला कर देती हैं।
ऐसे में अगर आप भी नहीं चाहते हैं कि टिड्डियों की वजह से पौधे मर जाएं तो फिर हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से टिड्डियों को पौधों से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं।
नीम के पानी का स्प्रे करें इस्तेमाल(Uses of neem leaves)
नीम के पत्तों में अनगिनत फायदे होते हैं हैं। यह एक तरह से कीटनाशक का भी काम करते हैं। पौधों पर लगने वाली टिड्डियों को दूर भगाने के लिए आप नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कड़वेपन से टिड्डियां कभी भी पौधे पर नहीं बैठेंगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2 कप नीम के पत्तों को डालकर अच्छे से उबाल लें।
- जब पानी ठंडा हो जाए तो पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें।
- इसके बाद इस मिश्रण में 2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण का छिड़काव पौधे पर करें। इस प्रकिया को सप्ताह में दो-तीन ज़रूर करें।
- इसकी महक और कड़वेपन के चलते टिड्डियां पौधों से दूर ही रहेंगी।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल(Baking soda uses)
खाना बनाने या फिर घर की सफाई में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से पौधे से भी टिड्डियों को दूर रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल से पौधे पर लगने वाली टिड्डियों के अलावा अन्य कीड़े भी दूर रहेंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 लीटर पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें 1 चम्मच नमक को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
- स्प्रे बोतल में भरने के बाद पौधे की जड़ के साथ-साथ पत्तों पर अच्छे से छिड़काव करें।
- इस प्रकिया को सप्ताह में 2-3 दिन बार ज़रूर करें।
दालचीनी का करें उपयोग(Cinnamon powder uses)
पौधों से टिड्डियों को दूर रखने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल करना भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। दालचीनी का पाउडर एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज़ के लिए भी जाना जाता है, जिसे छोटे-छोटे पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 लीटर पानी को गुनगुना कर लें।
- अब इसमें 2 चम्मच दालचीनी पाउडर (दालचीनी पाउडर के इस्तेमाल)को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें और पौधे पर अच्छे से छिड़काव कर दें।
- आप सुबह और शाम, दोनों टाइम पौधे पर इसका छिड़काव कर सकते हैं।
इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
नीम के पत्ते, दालचीनी और बेकिंग सोडा के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी आप टिड्डियों को दूर भगा सकते हैं। इसके लिए आप सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं। साबुन का घोल या फिर डिटर्जेंट का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से भी टिड्डियों को दूर भगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:मानसून में घर में गोजर आने लगे हैं तो अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@lovelandlandscape,.krishijagran)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों