herzindagi
Easy Tips to clean headphone jacks

इस तरह से हटाएं अपने फोन के हेडफोन जैक की गंदगी

How To Clean Headphone Jack:आप अपने मोबाइल फोन के हेडफोन जैक को कई तरह से साफ कर सकते हैं। इस लेख में लिखें टिप्स को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2022-08-27, 14:55 IST

मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक इंपॉर्टेंट पार्ट है। आप मनोरंजन के लिए भी इसे यूज करते होंगे। जब भी आप वीडियो कॉलिंग, फिल्म या वीडियो देखते होंगे तब आप हेडफोन का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन अगर आपके हेडफोन जैक में गंदगी भर जाए तो आपको तुरंत सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। आप इस लेख में लिखें कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने फोन के हेडफोन जैक को आसानी से साफ कर सकते हैं।

1)कॉटन बड का करें यूज

headphone jack

  • मोबाइल फोन जब पुराना हो जाता है तो उसके खुले हुए पार्टस जैसे चार्जिंग जैक,हेडफोन जैक आदि में गंदगी चली जाती है। हम भले ही अपने फोन को हमेशा धूल मिट्टी से बचाकर रखने की कोशिश करते हैं फिर भी गंदगी इन पार्टस में घुस जाती है।
  • अगर आपके फोन के हेडफोन जैक में धूल चली जाए तो हेडफोन जैक काम करना बंद कर देता है।
  • ऐसे में एक कॉटन बड लें और हल्के हाथों से जैक को साफ करें।
  • ध्यान रहे कि आपको इसे किसी लिक्विड से साफ नहीं करना हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर भी साफ किया जा सकता है मोबाइल चार्जिंग जैक, अपनाएं ये तरीका

2)हेडफोन में जैक की नमी को हटाएं

how to clean headphone jack

  • आपने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल अपने बालों को सुखाने के लिए किया होगा।
  • लेकिन कई बार जब आपके फोन पर पानी गिर जाता है या फिर आप गीले हाथों से फोन को पकड़ लेते हैं। तो आपके हेडफोन जैक में नमी आ सकती है।
  • ज्यादातर ऐसा बारिश के मौसम में होता है। ऐसे में आप हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं।
  • अपना हेयर ड्रायर लें और अपने हेडफोन जैक के पानी को अच्छे से सुखा लें। हेयर ड्रायर को मीडियम मोड पर ही रखें। क्योंकि हाई मोड पर हेयर ड्रायर पर काफी तेज गर्म हवा निकलती है।
  • इससे फोन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
  • इसलिए ध्यान रखें की आप हेयर ड्रायर को मीडियम मोड पर ही रखें।

3)पेपर क्लिप और टेप आएगा काम

tips to clean headphone jack of mobile phone

  • आप अपने फोन के हेडफोन जैक को पेपर क्लिप और टेप की मदद से साफ कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप पेपर पिन को खोल दीजिए ताकि उसका एक हिस्सा सीधा हो जाए फिर आप पतले वाले टेप को पेपर क्लिप के ऊपर वाले भाग में चिपका दीजिए उसके बाद जिस हिस्से पर आपने टेप लगाया हो उस हिस्से से आप अपने मोबाइल फोन के हेडफोन जैक को साफ कर सकते हैं।
  • इससे बिना किसी नुकसान के आप कपड़े के छोटे रेशों को भी हेडफोन जैक से आसानी से साफ कर सकते हैं।


इसे जरूर पढ़ें: स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो इन टिप्स से लगाएं पता

4) कम्प्रेस्ड हवा से कैसे करें हेडफोन जैक साफ

  • कम्प्रेस्ड हवा का इस्तेमाल ज्यादातर कंप्यूटर के पार्ट्स को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते हैं। हवा डिस्पेंस करने वाले ट्यूब को आप हेडफोन जैक की तरफ पॉइंट करके ट्यूब को जैक की तरफ फोकस करें।
  • जैक के अंदर की गंदगी को साफ करने के लिए आपको हवा को एक या दो बार ही यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
  • ध्यान रखें की आपको यह सुनिश्चित करें की गंदगी बाहर निकल जाएं।

इन टिप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के हेडफोन जैक को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।