आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन आज के मसय में हर किसी के लिए सबसे ज़रूरी चीज है। इसके बिना किसी भी इंसान के लिए जीवन शून्य है। पर लोगों का कुछ गुम हो जाए तो वो इतना नहीं डरते हैं। लेकिन जब स्मार्टफोन गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाता है तो लोगों की नींद उठ जाती है।
अगर स्मार्टफोन कीमती हो तो फिर इंसान और भी बैचन हो जाता है क्योंकि फोन के साथ फोटो, कुछ ज़रूरी कागजात आदि सब चले जाते हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से पता लगा सकते हैं।
फाइंड माई डिवाइस के माध्यम से पता लगाएं
आज के समय में नेट पर ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिसकी मदद से किसी अन्य चीज के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं। जैसे किसी का लाइव लोकेशन देखना हो तो गूगल या वाट्सऐप के माध्यम से आसानी से पता लगा सकते हैं। इसी तरह अगर कीमती मोबाइल गुम या चोरी हो गया है तो आप भी आसानी से फाइंड माई डिवाइस ऐप की मदद से आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:आपका व्हाट्स एप कोई दूसरा तो इस्तेमाल नहीं कर रहा, इन तरीकों से लगाएं पता
- अगर स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो सबसे पहले घर के किसी अन्य सदस्य के फोन में फाइंड माई डिवाइस ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
- जब फाइंड माई डिवाइस ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसे ओपन कर लें।(टेलीग्राम ऐप का सीक्रेट फीचर)
- जब ऐप ओपन हो जाए तो उस फोन में जीमेल आईडी के साथ लॉगिन करें। ध्यान रहे, दूसरे फोन में चोरी हुए स्मार्टफोन का जीमेल आईडी डालना है।
- जैसे ही आप जीमेल आईडी लॉगिन करेंगे तो आपके सामने फ़ोन ट्रैक करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- नोट: यह टिप्स तभी कारगर है जब गुम हुए स्मार्टफोन का जीपीएस सिस्टम और मोबाइल ऑन हो।
- हालांकि, फोन स्विच ऑफ़ होने पर पर ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है। लास्ट लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
गूगल के माध्यम से पता करें
- अगर आपका स्मार्टफोन खो जाता है तो आप गूगल के माध्यम से भी पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए लैपटॉप में गूगल को ओपन करें।(एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करें)
- ओपन करने के बाद फाइंड माय फोन सर्च करें और उसे ओपन करें।
- ओपन करने के बाद चोरी हुए फ़ोन का ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर ओपन करें।
- ईमेल एड्रेस डालने के बाद आप फ़ोन को लोकेट कर सकते हैं।
- आप चाहें तो इस टिप्स को फॉलो करके फ़ोन को लॉक कर सकते हैं।
नोट: अगर आपका फोन चोरी हो गया तो आप पुलिस में FIR भी दर्ज करा सकते हैं। कई बार IMEI नंबर के माध्यम से भी चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक किया जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों