herzindagi
know how disha parmar started her career in hindi

आखिर क्यों दिशा परमार ने 17 साल की उम्र में ही छोड़ दी थी पढ़ाई, ऐसे की अपने करियर की शुरुआत

दिशा परमार एक जानी-मानी टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं, लेकिन उन्होंने 17 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 12:17 IST

टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक दिशा परमार भी है। दिशा परमार ने अपने करियर में अभी तक कई सारे पॉपुलर शो में कम किया है और दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 11 नवंबर साल 1994 में नई दिल्ली में दिशा परमार का जन्म हुआ था। दिशा परमार ने 17 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, पर इसके पीछे का कारण क्या था चलिए हम आपको बताते हैं।

क्यों छोड़ दी थी अपनी पढ़ाई?

how disha parmar started her career

दिशा परमार ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। हायर सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई के दौरान दिशा ने डांस प्रतियोगिताओं, नाटकों और फैशन शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। इसी समय उन्हें उन्हें 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा' में लीड रोल मिला और उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा परमार ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, उसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है 'मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' से टीवी पर डेब्यू करने के बाद उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली।

इसे भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना खान, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

ऐसे बनाई अपनी पहचान

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

स्टार प्लस के शो प्यार का दर्द है 'मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' में दिशा परमार ने पंखुड़ी का किरदार निभाया। इसके बाद बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 में उन्होंने प्रिया की भूमिका मिभाई। सिर्फ यही नहीं, कुछ सालों तक दिशा परमार ने इलीट मॉडल मैनेजमेंट इंडिया में भी काम किया।(ये एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं सुसाइड)

टीवी सीरियल के अलावा दिशा परमार वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। वेब सीरीज आई डोंट वॉच टीवी में दिशा ने काम किया है। दिशा परमार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उन्हें किताबें पढ़ना, म्यूजिक सुनना और एक्सरसाइज करने का काफी शौक है।

इसे भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की वो अंडररेटेड अभिनेत्रियां जिनके टैलेंट को नहीं मिली ज्यादा पहचान

दिशा परमार ने अपने करियर में टीवी सीरियल और वेब सीरीज के अलावा म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। साल 2019 में दिशा और राहुल वैद्य ने गाना याद तेरी में साथ काम किया था, राहुल ने ही गाया था इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

राहुल और दिशा ने हाल ही में शादी की है और इस कपल को लोग बहुत पसंद भी करते हैं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।