हाल ही में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी की है जिसके बाद से एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री दुखी नजर आ रही है। तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं। आपको बता दें कि तुनिशा शर्मा से पहले भी कुछ टीवी की एक्ट्रेसेस बेहद कम उम्र में सुसाइड कर चुकी हैं।
तुनिषा शर्मा
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने हर किसी के मन को अंदर से हिलाकर रख दिया है। 21 साल की तुनिषा सब टीवी पर शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रही थी। इस केस में पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की है।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक तुनिषा वॉशरूम गई थी लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया।
सेट पर मौजूद लोगों का दावा है कि तुनिषा ने सुसाइड किया है। लेकिन जानकारी यह भी मिली है कि तुनिषा का शव हैंग पोजीशन में था लेकिन पुलिस की गैरमौजूदगी में ही उसे उतार दिया गया। ऐसे में पुलिस इस प्वाइंट को लेकर भी जांच करेगी।(बॉलीवुड के इन स्टार्स ने सुसाइड की नौबत आने तक देखी डिप्रेशन की हद)
आपको बता दें कि तुनिषा ने सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की थी। धीरे-धीरे इस केस से जुड़ी हुई जानकारी सामने आ रही है।
प्रत्युषा बनर्जी
टीवी के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली और हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने भी महज 24 साल की उम्र में सुसाइड कर ली थी। उन्होंने साल 2016 को अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्युषा की मौत की खबर से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी।
इसे जरूर पढ़ें: Mental health की चपेट में आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 actresses
विवेका बाबाजी
साल 2010 में एक्ट्रेस और मिस मॉरीशस रह चुकीं विवेका बाबाजी की आत्महत्या की खबर भी सामने आई थी।इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान कर दिया था। वह कई साल से अपने स्टॉक ब्रोकर गौतम वोरा से प्यार करती थी और उनसे शादी करना चाहती थीं। मगर गौतम की संबंध दूसरी महिलाओं से हो गए। दोनों में काफी झगड़े होने लगे। 10 जून 2010 को भी ऐसा ही और उसके बाद विवेका ने पंखे से लटक कर जान दे दी।
इसे जरूर पढ़ें:Kushal Punjabi Suicide: अर्जुन बिजलानी ने किया टीवी इंडस्ट्री से जुड़ा एक बड़ा खुलासा
वैशाली ठक्कर
आपको बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की सिर्फ 29 साल की उम्र सुसाइड कर ली थी। पुलिस जांच में यह सामने आया था कि एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वैशाली ठक्कर की मौत से फैंस को और टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था।
इन एक्ट्रेसेस के अलावा भी कई टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड की थी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों