बॉलीवुड की चकाचौंध दूर से हर किसी को आकर्षित करती है। हर इंसान ख्वाब देखता है कि उसे बॉलीवुड स्टार्स जैसा रुतबा, नाम और शोहरत मिले। आखिर हो भी क्यों ना, सफल बॉलीवुड एक्टर्स करोड़ों में खेलते हैं, महंगे बंगलों में रहते हैं, हॉलीडे मनाने के लिए प्रीमियम टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर जाते हैं, लग्जरी वाली लाइफ जीते हैं। लेकिन बॉलीवुड के सभी कलाकारों को ऐसी जिंदगी मयस्सर नहीं है। एक फिल्म हिट हो जाए तो एक्टर्स की किस्मत खुल जाती है, लेकिन जरूरी नहीं कि उनकी किस्मत का सितारा हमेशा चमकता रहे। अगली फिल्म मिलेगी या नहीं, मिल भी गई तो रिलीज होगी या नहीं, रिलीज हो भी गई तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी या नहीं, इस बारे में एक्टर्स खुद भी नहीं जानते।
कई बार ऐसा होता है कि फिल्में फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से फंस जाती है, कई बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्में औंधे मुंह गिरती हैं और कई बार फिल्म विवादों में भी फंस जाती हैं। लेकिन इन चीजों से एक्टर्स की जिंदगी बहुत गहरे प्रभावित होती है। आइए जानें कुछ ऐसे बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया के बीच स्ट्रेस को लंबे समय तक जिया है और ड्रिप्रेशन को सुसाइड कर लेने तक की नौबत तक पहुंचते हुए देखा है-
बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं, जिनका फ़िल्मी करियर कामयाब रहने के बावजूद वे डिप्रेशन के शिकार रहे हैं। हिट फ़िल्म देने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले खुद के डिप्रेशन में होने की बात कही थी। डिप्रेशन से बाहर आने के बाद दीपिका इस समस्या को झेल रहे लोगों की मदद के लिए काम करने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका का वीडियो भी नजर आया था, जिसमें वह रोती हुई नजर आई थीं और कह रही थीं, "मैं बस सोना चाहती थी। यही मेरे बचने का तरीका था - बस सोते रहना और उठना नहीं। इसके बावजूद मुझे हर दिन मुझे उठना था, हर दिन काम पर जाना था, हर दिन एक चुनौती थी। मुझे वो जगह ढूंढनी होती, जहां मैं रो सकूं। आज तक भी मुझे अलार्म से डर लगता है।"
इसे जरूर पढ़ें: Mental health की चपेट में आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 actresses
View this post on Instagram
बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान से देश ही नहीं दुनियाभर में लोग रोमांस की सीख लेते हैं। वही शाहरुख खान रियल लाइफ में खुद को बिल्कुल अलग इंसान के तौर पर देखते हैं। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं प्यार, गुस्से और दोस्ती में अपनी फीलिंग सही तरीके से जाहिर नहीं कर पाता।' 2008 में एक फिल्म की शूटिंग करते हुए उनके कंधे में चोट आ गई थी और इसके बाद उन्हें कंधे की सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इस समय में शाहरुख काफी लो फील कर रहे थे। शाहरुख ने अपने इंटरव्यू में कहा है, मुझे खुद को एक्सप्रेस करना नहीं आता और इस वजह से मुझे कई बार गलत समझ लिया जाता है। मैं अपनी फिल्मों से एकदम अलग इंसान हूं। मैं असल जिंदगी में अपनी फिल्मों में दिखने वाले किरदार जैसा नहीं हूं। रियल लाइफ में अपनी फिल्मों की तरह बातूनी नहीं हूं बल्कि बहुत शर्मिला, शांत और एकांत प्रिय हूं।'
आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन से काफी अटैच्ड हैं। जब शाहीन को डिप्रेशन हुआ तो आलिया उनकी इस समस्या को समझ ही नहीं पाईं। डिप्रेशन में इंसान को खुद भी इस बात का पता नहीं होता कि वह कितना तन्हा है और अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रहा है। डिप्रेशन के ज्यादातर मामलों में पाया जाता है कि इससे प्रभावित लोगों के मन में नेगेटिविटी छाई रहती है और कोई भी चीज उन्हें खुशी नहीं देती। आलिया ने भी वे लम्हे करीब से देखे जब उनकी बहन उनसे कटी-कटी रहती थीं और दुखी रहा करती थीं। आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट से इस बात के लिए माफ़ी भी माँगी थी कि वो उनके डिप्रेशन को समझ नहीं सकीं। आलिया ने एक वीडियो में इस बात पर चर्चा की थी, "मैं दुखी हूं कि मैं अपनी बहन के साथ 25 साल रही, लेकिन उसका डिप्रेशन समझ नहीं सकी।" आलिया भट्ट ने इस वीडियो में कहा था, "मुझे मालूम है कि तुम्हें माफ़ी नहीं चाहिए, लेकिन मैं माफ़ी मांग रही हूं, क्योंकि मैं समझ नहीं पाई कि तुम पर क्या गुज़र रही है।"
फ़िल्म 'मुहब्बतें' में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के साथ जोड़ी बनाने वाले उदय चोपड़ा के किरदार को काफी पसंद किया गया था। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों को होने के बावजूद इस फिल्म में उदय चोपड़ा का किरदार काफी लाइवली था। इसके बाद फिल्म 'धूम' में भी वह अपने मस्तमौला किरदार में ऐशा देओल के साथ इंप्रेसिव लगे थे। हालांकि इसके बाद उनकी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं। लेकिन पिछले दिनों अपने एक ट्वीट की वजह से वह सुर्खियों में आ गए। दरअसल उदय चोपड़ा के ट्वीट से ऐसा लगा कि वह सुसाइड करने के बारे में बात कर रहे हैं। इस ट्वीट में उदय चोपड़ा ने लिखा था, 'मैं ठीक नहीं हूं। मैं कोशिश कर रहा हूं लेकिन नाकाम हो रहा हूं।' इस ट्वीट के आने के बाद उदय चोपड़ा को चियरअप करने वाले ट्वीट्स की झड़ी लग गई थी। तब उदय चोपड़ा ने इस बारे में सफाई पेश की थी। उदय चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मैंने कुछ घंटों के लिए अपना ट्विटर अकाउंट डी-एक्टिवेट कर दिया था। मैंने महसूस किया कि मैं मौत के करीब हूं। यह अभूतपूर्व था। मुझे लगता है कि सुसाइड करने का यह अच्छा ऑप्शन है। मैं जल्द ही इसे स्थायी रूप से कर सकता हूं।'' साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के लिए सफाई भी पेश की थी। उनका कहना था कि ये उनका 'डार्क ह्यूमर' है और वह ठीक हैं। उदय चोपड़ा जाने-माने निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा के भाई हैं। कुछ साल पहले उदय चोपड़ा 'धूम 3' में भी नज़र आये थे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।