Depression एक ऐसी बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। जिसे यह बीमारी होती है, उसकी सारी खुशियां खत्म कर देती है। वह चाहकर भी खुश नहीं रह पाता। कई बार तो यह भी देखा गया है कि खुश होने की बहुत सारी वजहें होने के बावजूद फिर भी वह खुश नहीं होते। इस बीमारी को लेकर बहुत कम लोग ऐसे होते है जो खुलकर और सामने आकर बात करते है।
चकाचौंध भरी दुनिया अक्सर चेहरे के पीछे छिपे दर्द और तनाव की छुपा देती है। यही कारण है कि कई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी depression का शिकार बनती हैं। सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह बॉलीवुड स्टार्स जिनकी पूरी दुनिया दीवानी है वो भी इस बीमारी का शिकार हो चुके है। बता दें कि दीपिका पादुकोण से लेकर परवीन बाबी जैसी actresses इसका शिकार हो चुकी है। यहां हम ऐसे ही actresses का ज़िक्र कर रहे हैं जिन्होंने खुद अपनी इस परेशानी के बारे में बात की है।
Mental health की चपेट में आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 actresses
सिर्फ आम ही नहीं खास लोग भी डिप्रेशन की चपेट में आते हैं, आपके पसंदीदा actresses भी उनमें से हैं। आइए डिप्रेशन की जद में आ चुकी ऐसी ही कुछ actresses के बारे में जानें।