टीवी एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना खान, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें

हिना खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी और टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सबके दिलों में जगह बनाने में वह कामयाब हो गई। चलिए आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

 
amazing facts about hina khan life in hindi

घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री हिना खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत कर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया। टीवी पर संस्कारी बहू के अवतार में उन्होंने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाया था। चलिए आज हम आपको हिना खान से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताएंगे।

श्रीनगर में हुआ था हिना खान का जन्म

interesting facts about hina khan

आपको बता दें कि श्रीनगर में साल 1986 में 2 अक्टूबर हिना का जन्म हुआ था। दिल्ली के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से हिना ने अपनी एमबीए की पढ़ाई की थी और वह इसके बाद वह एयर होस्टेस बनने का सपना भी बुनने लगी थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह ट्रेनिंग अकादमी ज्वाइन नहीं कर पाईं।

इसके बाद हिना अपने दोस्त के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ऑडिशन देने पहुंच गई और शो में मेन लीड का किरदार निभाने के लिए वह सिलेक्ट हो गई।

इसे भी पढ़ें: हिना खान के लिए फिजिकल से ज्यादा मेंटल हेल्थ है प्रायोरिटी, वजन बढ़ने पर कही ये बात

मध्यमवर्गीय परिवार में बीता बचपन

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान का जन्म श्रीनगर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। पिता मोहम्मद असलम खान बिजनेस संभालते थे और उनकी माता घर की देखरेख करती थी। हिना के छोटे भाई एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं (इन बॉलीवुड और TV सेलेब्स ने सगाई तो की, पर नहीं कर पाए शादी )और हिना खान को अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है। कुछ समय पहले ही हिना के पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण देहांत हो गया था।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिना के पिता यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी सीरियल या फिल्मों में एक्टिंग करे, लेकिन बाद में हिना को उन्होंने एक्टिंग करने की रजामंदी दे दी थी।

इसे भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की वो अंडररेटेड अभिनेत्रियां जिनके टैलेंट को नहीं मिली ज्यादा पहचान

सिर्फ सीरियल्स से ही नहीं इस शो में भी नाम कमाया

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी की 2' आदि कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा 'बिग बॉस 11' शो में भी लोगों का दिल जीता और इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी नजर आई हैं।(जब सुभाष घई और सिमी ग्रेवाल के बीच छिड़ गई थी तीखी बहस, गुस्से में सेट छोड़कर चली गईं थीं एक्ट्रेस) छोटे पर्दे के बाद 2020 में 'हैक्ड' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा 'विश लिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में भी हिना ने काम किया और फिल्म 'लाइंस' को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं।

आपको हिना के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP